प्रयागराज (ब्यूरो)।इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबाल अकादमी ने यूथ फुटबाल अकादमी को 1-0 से हराकर अपरेश हलदार स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता में अंडर-14 आयु का खिताब जीत लिया। एबीआइसी मैदान पर शनिवार को खेले गये फाइनल मैच में इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबाल अकादमी के लिए एक मात्र गोल ङ्क्षप्रस सागर ने किया। फाइनल मैच के अतिथियों डा। रमेंदु राय, देवेश मिश्र व शहाब हैदर रिजवी ने प्रमाण पत्र व मेडल वितरित किये। मुख्य प्रशिक्षक शादाब रजा ने अतिथियों का स्वागत किया।

अली की गेंदबाजी से चौधरी ए को मिली जीत
चौधरी नौनिहाल ङ्क्षसह क्रिकेट क्लब ए ने चौधरी अमरनाथ क्रिकेट प्रतियोगिता में नर्बदा प्रसाद क्रिकेट क्लब को 79 रन से हराकर प्रतियोगिता में पूर्ण अंक जुटाए। विजेता टीम के मो.अली की सटीक गेंदबाजी ( 5 - 03- 04 - 04 ) कर अपनी टीम को जीत दिलाई। शनिवार को केपी कालेज मैदान पर चौधरी नौनिहाल क्लब ए ने 35 ओवर में आठ विकेट पर 186 रन ( अ$र्कानूर रहमान 61, आर्यन बनर्जी 36, मो। अली 17 अविजित रन, सिद्धार्थ पटेल 4/43, ओम चौरासिया 3/24 ) पर बनाए। जवाब में नर्बदा प्रसाद क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 24 ओवर में 107 रन ( विपुल द्विवेदी 39, पवन कुमार व ओम चौरासिया 15 -15 रन, मो। अली 4/04, आदित्य पाल 2/15, उदय राज रत्ना 2/25 ) पर सिमट गई।


पार्षद कप में युवराज, प्रियांशु, योगेश चमके- फोटो योगेश की है
युवराज ङ्क्षसह (65 रन, 46 गेंद, आठ चौके, एक छक्का), प्रियांशु भारतीय (65 रन, 60 गेंद, सात चौके, एक छक्का) के अर्धशतक और योगेश पटेल के हरफनमौला खेल (36 रन एवं तीन विकेट) की बदौलत वर्मा वेलफेयर सोसाइटी ने फाफामऊ क्लब को 82 रन से हराकर सूबेदार भारतीय पार्षद कप अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक जुटाए।
देव स्पोट््र्स अकादमी मैदान पर शनिवार को खेले गये मैच में वर्मा स्पोट््र्स फेलफेयर सोसाइटी ने 30 ओवर में 5 विकेट पर 252 रन बनाए। जवाब में फाफामऊ क्लब की टीम 28.1 ओवर में 170 रन ही बना सकी। योगेश पटेल को मैन आफ द मैच चुना गया।

विष्णु भगवान की तीसरी जीत
ग्रास्सरूट कप में विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल ने सुपर स्ट्राइकर फुटबाल क्लब को 1-0 से हराया। वैभव शुक्ला ने हिमांशु के पास पर एकमात्र विजयी गोल किया । मैच का प्रथम हाफ गोलरहित रहा।
अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक इंद्रनील घोष ने बताया कि प्रतियोगिता में विष्णु भगवान ने यह तीसरी जीत हासिल की और टीम के नौ अंक हो गए हैं।