12 लाख के आसपास स्मार्ट मीटर प्रदेश भर में लग चुके हैं।
79 हजार स्मार्ट मीटर प्रयागराज जिले में अब तक लग चुके हैं।
40 लाख के आसपास स्मार्ट मीटर प्रदेश भर में लगने हैं
02 लाख 41 हजार हैं प्रयागराज में टोटल मीटर उपभोक्ता
इतने लोग स्मार्ट मीटर लगवाने पहुंचे थे उपकेंद्र
रामबाग : 07
नैनी : 04
करेलाबाग : 05
कल्याणी देवी : 08
म्योहॉल : 03
टैगोर टाउन : 06
बमरौली : 02
टोटल : 35
इतने लग चुके हैं स्मार्ट मीटर
रामबाग : 21000
नैनी : 19000
करेलाबाग : 18000
कल्याणी देवी : 800
म्योहॉल : 7000
टैगोर टाउन : 700
बमरौली : 5,459
टोटल : 79,159
-15 दिनों तक स्मार्ट मीटर की स्थापना पर लगाई है रोक
-घर में स्मार्ट मीटर न मिलने से विभाग के अफसर लगा रहे डिजिटल मीटर
-पुराने ढर्रे पर काम करने विभाग के लिए मजबूर
<क्ख् लाख के आसपास स्मार्ट मीटर प्रदेश भर में लग चुके हैं।
79 हजार स्मार्ट मीटर प्रयागराज जिले में अब तक लग चुके हैं।
ब्0 लाख के आसपास स्मार्ट मीटर प्रदेश भर में लगने हैं
0ख् लाख ब्क् हजार हैं प्रयागराज में टोटल मीटर उपभोक्ता
इतने लोग स्मार्ट मीटर लगवाने पहुंचे थे उपकेंद्र
रामबाग : 07
नैनी : 0ब्
करेलाबाग : 0भ्
कल्याणी देवी : 08
म्योहॉल : 0फ्
टैगोर टाउन : 0म्
बमरौली : 0ख्
टोटल : फ्भ्
इतने लग चुके हैं स्मार्ट मीटर
रामबाग : ख्क्000
नैनी : क्9000
करेलाबाग : क्8000
कल्याणी देवी : 800
म्योहॉल : 7000
टैगोर टाउन : 700
बमरौली : भ्,ब्भ्9
टोटल : 79,क्भ्9
-क्भ् दिनों तक स्मार्ट मीटर की स्थापना पर लगाई है रोक
-घर में स्मार्ट मीटर न मिलने से विभाग के अफसर लगा रहे डिजिटल मीटर
-पुराने ढर्रे पर काम करने विभाग के लिए मजबूर
PRAYAGRAJPRAYAGRAJ: स्मार्ट मीटर में आ रही खामियों के चलते क्भ् दिन तक स्मार्ट मीटर लगाने का काम पोस्टपोन किया गया है। स्मार्ट मीटर का काम स्थगित होने के चलते दो दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करने पड़ा है। यह वह उपभोक्ता हैं, जिनके घर बनकर तैयार हो चुके है। या फिर नए दुकान के लिए नया कनेक्शन लेना है। स्मार्ट मीटर का काम स्थगित होने के चलते इन उपभोक्ताओं के यहां बिजली कनेक्शन नहीं पहुंच पा रहा है। कंज्यूमर्स की लगातार शिकायत के बाद विभाग के अफसरों ने निर्णय लिया है। इसके तहत जब तक स्मार्ट का काम रुका है, तब तक डिजिटल मीटर लगाकर सप्लाई दी जाएगी। ताकि कंज्यूमर्स को परेशानी न उठानी पड़े।
क्ख् अगस्त को छा गया था अंधेरा
डिजिटल मीटर व अन्य पुराने मीटरों को हटाकर जिले भर में अत्याधुनिक तकनीक के स्मार्ट मीटर लगाए जाने काम विभाग कर रहा था। जिससे किसी प्रकार की छेड़छाड़ न की जा सके। गौरतलब है कि क्ख् अगस्त को बिजली बिल जमा होने के बावजूद अचानक लाखों कनेक्शन कट गये थे। इससे प्रदेश भर में लाखों घरों में अंधेरा छा गया था। इसमें प्रयागराज के भी कई घर शामिल थे। मामला गंभीर होने पर सीएम ने पूरे प्रकरण की जांच एसटीएफ से कराने का आदेश दिया। अब सरकार के आदेश के बाद क्भ् दिनों तक स्मार्ट मीटर लगाने का काम स्थगित किया गया है। ऐसे में विभाग पुराने ढर्रे पर काम करते हुये डिजिटल मीटर लगाने को मजबूर है। विभाग के अफसरों का कहना है कि बिना मीटर सप्लाई देना संभव नहीं है। इसलिए डिजिटल पर काम करना पड़ा रहा है।
उपभोक्ता को बेस्ट सर्विस देना विभाग की जिम्मेदारी है। स्मार्ट नहीं तो डिजिटल ही सही। लेकिन कोई भी उपभोक्ता अंधेरे में न रहे इस बात का ध्यान सबसे पहले रखा जाता है। हालांकि स्मार्ट मीटर डिजिटल से थोड़ा ज्यादा अत्याधुनिक तकनीक है। चोरी पकड़ने में असानी रहती है।
-विजय तिवारी, एसडीओ टैगोर टाउन