-अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर हुए विभिन्न आयोजन
PRAYAGRAJ: अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर अशोक नगर स्थित राजकीय कौशल विकास केंद्र व जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में नोडल अधिकारी निशा झा की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें एडीजे ने दिव्यांगों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि कहीं उनका शोषण हो रहा है तो उस संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में विचारण सुचारू किया जा सकता है। दोषी व्यक्ति को कम से कम 6 माह की सजा व अर्थदंड का भी प्रावधान है।
योजनाओं की दी जानकारी
इस अवसर पर जिला विकलांग अधिकारी नंदकिशोर ने दिव्यांगजनों को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया। समाजसेविका नाजिया नफीस ने अपने वक्तव्य में कहा कि दिव्यांगों के लिए ढेरों अधिनियम संविधान की शोभा बढ़ा रहे है। जरूरी है कि दिव्यांग जनों को शिक्षा स्वास्थ्य और संसाधन के साथ ही समान अवसर और अपनत्व-भरा वातावरण मिले तो वे इतिहास रच देंगे और रचते आएं हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव चंद्रमणि ने दिव्यांगों को उनके अधिकारों के बारे में अवगत कराया और यह भी प्रकाश डाला गया दिव्यांग जनों के परिवार के लोगों की यदि मुकदमे न्यायालय में विचाराधीन चल रहे और उनको कोई धन के अभाव में अधिवक्ता नहीं मिल पा रहा है तो उन्हें अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाएगा। एडीजे निशा झा और नाजिया नफीस ने बच्चों को विभाग की ओर से कृत्रिम अंग प्रदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में फिजियोथेरेपिस्ट डॉ राजेंद्र कुमार और डॉक्टर धनेश्वर डे, पर्यवेक्षण नगीना सिंह आदि नगीना सिंह आदि एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी नितिन श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा।