प्रयागराज (ब्यूरो)। सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते भले ही सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया हो और बैंकों तक में बंदी है लेकिन हाई कोर्ट और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में बंदी नहीं होगी। दोनो कोर्ट खुली रहेंगी और सामान्य दिनों की तरह काम होगा। हाई कोर्ट को बंद करने का फैसला नहीं लिया गया तो बार के अधिवक्ताओं ने रविवार को मिटिंग करके न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला ले लिया। बता दें कि जिला अधिवक्ता संघ ने शनिवार को ही नो एडवर्स ऑर्डर का प्रस्ताव पारित कर दिया था। यानी दोनों स्थानों पर वकीलों की मौजूदगी तो देर सबेर होगी लेकिन कोई बड़ा फैसला आने की संभावना बेहद कम है।
कॉल की गयी आपात मिटिंग
हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी सदस्यों की आपात कालीन मिटिंग रविवार को ओल्ड स्टडी रूम में बार के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रयागराज सहित पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल रहेगा। इसमें विभिन्न धर्मार्थ कार्यक्रम होंगे। आयोजनों के लिए जनपद में यातायात परिवर्तित रहेगा, जिससे कई अधिवक्ता समय से न्यायालय पहुंचने में असमर्थ होंगे। इसके अलावा बड़ी संख्या में अधिवक्ता अयोध्या प्रस्थान कर चुके हैं। इसे देखते हुए अधिवक्ताओं के सुझाव व अनुरोध को दृष्टिगत रखते हुए सोमवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया जा रहा है। संचालन महासचिव नितिन शर्मा ने किया। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष आशुतोष पांडेय आदि उपस्थित रहे।