-सिटी के स्कूलों में जूनियर्स ने सीनियर्स के लिए किया आयोजन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: बोर्ड एग्जाम्स करीब आ चुके हैं। इस एग्जाम में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए यह काफी इंपॉर्टेट चांस है। वहीं 12वीं की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के लिए यह मौका इमोशनल भी है। ऐसे में सिटी के डिफरेंट स्कूल्स में जूनियर्स ने अपने सीनियर्स के लिए फेयरवेल पार्टी ऑर्गनाइज की। इस दौरान उन्हें विदाई देने के साथ बोर्ड एग्जाम के लिए बेस्ट विशेज भी दी गई।

वीवीपीएस में तिलक लगाकर हुई शुरुआत

वशिष्ठ वात्सल्य पब्लिक स्कूल में सोमवार को 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए फेयरवेल समारोह हुआ। वहीं दसवीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए सक्सेस पार्टी हुई। प्रिंसिपल नलिनी सिंह और टीचर्स ने 12वीं और 10वीं के स्टूडेंट्स को तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया। इस मौके पर 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स ने स्किट और गाने जैसे विभिन्न प्रोग्राम की मोहक प्रस्तुति दी। 12वीं और 10वीं के स्टूडेंट्स को उनके बोर्ड एग्जाम्स के लिए बेस्ट विशेज भी दी गई। 12वीं की अनन्या त्रिपाठी को वीवीपीएस की स्टार डिक्लेयर किया गया।

वाईएमसीए में 12वीं के स्टूडेंट्स ने किया रैंप वॉक

वाईएमसीए सेंटेनरी स्कूल एंड कॉलेज में 12वीं स्टूडेंट्स को विदाई देने के लिए फेयरवेल फंक्शन हुआ। ईश्वर की स्तुति से प्रोग्राम की शुरुआत के बाद गीत, खेल एवं 12वीं के स्टूडेंट्स की ओर से रैम्प शो का आयोजन किया गया। की-बोर्ड पर सजाई गई अद्भुत धुन सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रही। रुद्रांश दुबे को मिस्टर वाईएमसीए एवं संस्कृति दीक्षित को मिस वाईएमसीए चुना गया। आखिर में स्कूल की प्रिंसिपल रीमा मसीह ने 12वीं के स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए उन्हें बेस्ट ऑफ लक बोला।