-बकाया न जमा करने पर 110 घरों की काटी गई बिजली, 25 आईडीएफ के बदले गए मीटर
PRAYAGRAJ: इन दिनों बिजली विभाग के कर्मचारियों ने चाय पर तगादा अभियान चला रखा है। इस अभियान में सुबह और शाम चाय पर तगादा कर बकाया बिल जमा न करने की वजह पूछी जा रही है। यह अभियान तीन उपकेंद्र अंतर्गत चलाया गया। जो उपभोक्ता घर पर ताला बंद कर गायब थे, उनको कॉल कर बकाया रकम जमा करने को कहा गया। जमा न करने पर 48 घंटों के अंतर बिजली काटने की चेतावनी दी गई। वहीं इस अभियान के तहत दर्जनों घरों के कनेक्शन काटे गए।
यहां चला अभियान
मुख्य अभियंता के निर्देशन पर चलाये जा रहे चाय पर तगादा अभियान सिटी के तीन उपकेंद्रों पर चला। यह अभियान म्योहाल उपकेंद्र, बमरौली और केंद्रांचल उपकेंद्र अंतर्गत चलाया गया। इस दौरान अधिशाषी अभियन्ता अनूप सिन्हा, एसडीओ प्रदीप गुप्ता, एसडीओ आलोक सिंह यादव के साथ जेई मौजूद रहे। म्योहाल उपकेंद्र में 67 उपभोक्ताओं की लाइन काट 11 लाख 56 हजार रुपये जमा कराया गया। वहीं 25 आईडीएफ के मीटर भी बदले गए। बमरौली उपकेंद्र अंतर्गत 28 कनेक्शन काट 5 लाख 87 हजार रुपये जमा कराया गया। केंद्राचंल उपकेंद्र अंतर्गत 15 से अधिक लाइन लंबे बकाये पर काटे गए।
रिमोट लगाकर कर रहा था बिजली चोरी, केस
शुक्रवार को नैनी के इंदलपुर उपकेन्द्र से जुड़े क्षेत्र स्थित कुदसिया बेगम का परिसर पर अचानक चेकिंग अभियान चलाकर व्यावसायिक 5 किलो वाट का मीटर चेक किया गया। इसमें तीन फेस का मीटर लगा हुआ था। मीटर की जांच की गई तो मीटर में रिमोट लगाकर बिजली चोरी करते पाया गया। जिसके खिलाफ धारा 135 का मुकदमा बिजली चोरी थाना इंदलपुर में दर्ज कराया गया है। इस कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल के प्रभारी जनार्दन यादव, उपखंड अधिकारी दिनेश प्रसाद, सहायक अभियंता मीटर रविंद्र पाल एवं अवर अभियंता राघवेंद्र सिंह समेत प्रवर्तन दल के अवर अभियंता आनंद पांडेय एवं अन्य सिपाही मौजूद रहे।