बाहर से आने वालों का रिकॉर्ड मेंटेंन करेंगी, सीएचसी-पीएचसी पर ट्रेनिंग शुरू
PRAYAGRAJ: जमातियों से लगभग निपट चुका जिला प्रशासन अब आम जनता के बीच कोविड के संदिग्धों का पता लगाएगा। इसके लिए आशा बहनों को ट्रेंड किया जा रहा है। जिससे कि वह विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सर्वे करें और सर्दी, जुकाम व बुखार से ग्रसित लोगों की सूची बनाकर स्वास्थ्य विभाग को सौंपे। जिसके आधार पर सैंपलिंग का काम शुरू किया जाएगा।
प्रत्येक अस्पताल पर 50
पीएचसी और सीएचसी पर आशा बहनों की ट्रेनिंग शुक्रवार को शुरू हुई
प्रत्येक सीएचसी और पीएचसी के लिए कम से कम 50 टीम हो रही तैयार
आशा बहनें इस सर्किल में मौजूद सभी गांव में जाकर जानकारी एकत्र करेंगी
वहां कोई कोरोना संदिग्ध नजर आता है तो जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देंगी
ये जिम्मेदारी भी निभायेंगी
पब्लिक को जागरुक करने का काम भी आशा बहनें करेंगी
हाथ धोने और घर को सेनेटाइज करने का तरीका बताएंगी
गांव के लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी देंगी
पब्लिक की क्वैरी पर ऑन द स्पॉट रिस्पांस देंगी
लॉक डाउन में बाहर से आए लोगों का पूरा डिटेल जुटाएंगी
सभी जगह ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जा रहा है। जल्द ही आशाएं गांव और शहर में जाकर सर्वे करेंगी और सूची उपलब्ध कराएंगी। इसके आधार पर नेक्स्ट स्टेप लिया जायेगा।
डॉ। मेजर गिरिजाशंकर बाजपेई
सीएमओ प्रयागराज