35
डग्गामार बसों पर सिविल लाइन बस अड्डे के पास हुई कार्रवाई
24
डग्गामार वाहनों पर रेलवे स्टेशन और रामबाग एरिया में हुई कार्रवाई
45
डग्गामार बसों के खिलाफ सिविल लाइंस एरिया में एक्शन
30
मिनट रेलवे स्टेशन तरफ हुई डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई
04
डग्गामार वाहन इस दौरान बिना नंबर के पाए गए
11
डग्गामार वाहनों का नहीं मिला मौके पर फिटनेस पेपर
-यातायात माह के तहत डग्गामार वाहनों पर हुई कार्रवाई
-ट्रैफिक पुलिस ने पांच दर्जन से अधिक डग्गामार वाहनों का काटा चालान
-जब तक ट्रैफिक पुलिस खड़ी रही टीम तब तक डग्गामार के दलाल देते रहे इशारा
PRAYAGRAJ: बस अड्डे के आसपास धड़ल्ले से चल रहे डग्गामार वाहनों का खेल को दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ने प्रमुखता से उठाया तो ट्रैफिक पुलिस हरकत में आ गयी। यातायात माह के तहत छठवें दिन ट्रैफिक पुलिस ने सिविल लाइंस बस अड्डे, रेलवे स्टेशन साइड और रामबाग एरिया में डग्गामार वाहनों का चालान काटा। ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से डग्गामार और दलालों के बीच हड़कंप मचा रहा। इस बीच कुछ डग्गामार ऐसे भी रहे, जिन्हें कार्रवाई से पहले सटीक सूचना मिल गई। ऐसे में जब एक्शन पर इस तरह से नजर रखेंगे तो असर भला कितना होगा।
यह हुई कार्रवाई
यातायात माह के छठवें दिन शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस द्वारा डग्गामार व जेब्रा क्रॉसिंग नियम तोड़ने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट रिपोर्टर भी वहां मौजूद था। शाम चार बजे ट्रैफिक इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में टीमें सिविल लाइंस बस अड्डे पर पहुंची। यहां पर 35 डग्गामार का ई-चालान के जरिए चालान काटा गया। रेलवे स्टेशन और रामबाग में 24 डग्गामार वाहनों का चालान काटा गया। इस कार्रवाई से तमाम डग्गामार और दलालों के बीच हड़कंप मचा रहा।
जिन्होंने नहीं रखी नजर, पकड़े गए
इस कार्रवाई के दौरान वहां कई दलाल भी घूम रहे थे। हालांकि वो यहां पर रिपोर्टर की मौजूदगी से अनजान थे। इस दौरान एक दलाल ने दूसरे दलाल को इशारा किया कि अभी कार्रवाई चौराहे के पास हो रही है। फौरन भाग निकलो। यह देखते ही ट्रैफिक पुलिस के पहुंचने से पहले कई डग्गामार भाग निकले। वहीं घूम रहे कुछ दलालों ने फोन अन्य आ रही बसों के चालकों को आने से मना कर दिया।
ऐसे हो रहा था काम
-सिविल लाइन बस अड्डे के आसपास खड़े थे छह से सात दलाल।
-फोन कर दलाल बस अड्डे समीप लगने वाले डग्गामार बसों को आने से कर रहे थे मना।
-हर पांच मिनट पर होने वाली एक्टिविटी के बारे में फोन से डग्गामार चालकों को दी जा रही थी जानकारी।
-ट्रैफिक पुलिस के हटते ही मिला इशारा फिर से शुरू हो गई डग्गामारी।
यातायात माह के तहत डग्गामार के खिलाफ कार्रवाई की गई। ई-चालान के जरिए चालान काटा गया। इसके साथ जेब्रा क्रॉसिंग के नियम के बारे में अधिकतम लोगों को जागरुक किया गया। डग्गामार के खिलाफ काफी हद से अभियान सफल रहा।
-अरुण कुमार सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर