प्रयागराज (ब्यूरो)। खेवराजपुर गांव में 22 अप्रैल की रात एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी। मारे गए लोगों में मुखिया व उसकी पत्नी और बहू के साथ दिव्यांग बेटी संग मासूम पोती भी शामिल थी। थरवई एरिया के खेवराजपुर में सामूहिक हत्याकांड के मामले में 23 अप्रैल को मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसमें 376-डी, 120-बी, 201 व 436 को एड कर दिया गया है। इन धाराओं को पोस्टमार्टम बाद भेजी गई स्वाब की लैब जांच रिपोर्ट की फाइंडिंग के आधार पर बढ़ाया गया है। अब मामले में जेल भेले गए गैंग के सात अभियुक्तों के दोस्तों की तलाश में पुलिस जुट गई है। एक टीम बिहार रवाना की गई है।
तब नहीं माना था रेप
थरवई कांड की सूचना के बाद मौके पर पहुंचा हर कोई महिलाओं के साथ रेप की आशंका जता रहा था। क्योंकि इनके कपड़े बुरी तरह से अस्त-व्यस्त थे। पुलिस ने तब कहा था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीएम करने वाले डॉक्टर्स के पैनल ने रेप की पुष्टि नहीं की लेकिन विजाइन स्वाब को जांच के लिए भेजने का आग्रह किया था। इसके बाद पुलिस ने इसे लैब भेजवाया था। पुलिस का कहना है कि लैब की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। शुक्रवार को मिली लैब की रिपोर्ट में युवती व महिलाओं से रेप ही नहीं बल्कि गैंग रेप की बात कही गयी है। इसी रिपोर्ट के आधार पर देर रात वारदात के बाद थरवई थाने में दर्ज मुकदमें में कुल पांच धाराएं और मर्ज की गईं। बढ़ाई गई धाराओं में 376-डी डी यानी गैंग रेप, 397 लूट पाट, 436 आगजनी, 120-बी सह अभियुक्तों का होना और 201 आपराधिक षडय़ंत्र की धारा शामिल बताई गई। इस मामले में बिहार के घुमंतू गैंग के सात अभियुक्त गिरफ्तार किए गए थे। इनकी गिरफ्तारी के बाद केस का खुलासा कर पुलिस उन्हें जेल भेज दिया है। पकड़े गए अभियुक्तों ने गैंग के कुल 36 गुर्गों के नाम कबूल किए हैं। अब पुलिस इन सभी को ट्रैक करने में लगी हुई है।
लैब की रिपोर्ट के बाद थरवई सामूहिक हत्याकांड में पांच धाराएं बढ़ा दी गई हैं। इसमें गैंग रेप की भी धारा शामिल है। वांछित अभियुक्तों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
अजय कुमार
एसएसपी प्रयागराज