एनसीजेडसीसी के सभागार में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कार्यकम का आयोजन किया गया, जिसमें उप्र सरकार के कैनिबेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित 'वर्षो में जो न हो पाया, 4 वर्ष में कर दिखाया' पुस्तिका का विमोचन किया। इसके पूर्व लखनऊ में आयोजित सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया।

कोरोना काल में हुए उल्लेखनीय कार्य

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभाíथंयों को प्रमाणपत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 4 साल के कार्यकाल में एक साल के कोरोना बाधित वर्ष होने के बाद भी उल्ल्ेखनीय कार्य किए। उत्तर प्रदेश इज ऑफ डूंईग बिजनेस के आंकड़ों के अनुसार अर्थव्यवस्था के मामलों में महाराष्ट्र के बाद देश में दूसरे स्थान पर आ चुका है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी मार्गदर्शन समय-समय पर मिलता रहा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि नीति आयोग ने 178 रिफार्म उत्तर प्रदेश सरकार को सुझायें थे, जिसमें से 177 रिफार्म पर हमनें पूरी तरह से कार्य करते हुए बिजनेस के मामलें में उल्लेखनीय कार्य किया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगो को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मौके पर जिले के तमाम विधायक डॉ। अजय भारतीय, विक्रमाजीत मौर्य, प्रवीण पटेल, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। मौके पर भाजपा पदाधिकारियों के अलावा एडीजी जोन प्रेम प्रकाश, कमिश्नर संजय गोयल, आईजी कवीन्द्र प्रताप सिंह, डीएम भानु चन्द्र गोस्वामी, एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, सीडीओ शिपू गिरि, मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।