प्रयागराज (ब्यूरो)। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक ने सभी जोन के जीएम को पत्र भेजा है कि हर कर्मचारी को सीयूजी नंबर दिया जाए। एनसीआर में इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है। एनसीआर के करीब 20 हजार कर्मचारियों के पास सीयूजी है। अभी तक रेलवे जियो नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहा है। माना जा रहा है कि सभी कर्मचारियों को जियो से जोड़ा जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ डॉ। शिवम शर्मा के मुताबिक, रेलवे बोर्ड से पत्र आया है। सभी कर्मचारियों को सीयूजी नंबरों से जोड़ा जाएगा। जल्द ही इसका अनुपालन किया जाएगा।
नये सर्कुलर पर इम्प्लीमेंट होने के बाद एनसीआर के करीब 45 हजार रेलकर्मियों को फायदा होगा। कार्मिक विभाग द्वारा कर्मचारियों की सूची प्रमाणित की जाएगी। अभी तक रेल अधिकारियों, सुपरवाइजर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर और सेफ्टी श्रेणी के कर्मचारियों को ही सीयूजी नंबर मिलता था।
डॉ शिवम शर्मा, सीपीआरओ