- 7535 लोगों का लिया गया सैंपल, की गई कोरोना जांच
- 233 ने दी कोरोना को मात, किये गये डिस्चार्ज
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: होली के बाद से कोरोना महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या अपने पिछले सभी रिकार्ड ध्वस्त करती दिखाई दे रही है। प्रत्येक दिन हेल्थ डिपार्टमेंट के आंकड़े एक दिन में संक्रमित मरीजों के पिछले रिकार्ड के टूटने की गवाही दे रहे है। संडे तक जहां एक दिन में सबसे अधिक संक्रमित लोगों के मिलने की बात हो रही थी। वहीं सोमवार का आंकड़ा चौकाने वाला रहा। सोमवार को हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक के सभी रिकार्ड को तोड़ते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक दिन में अपने सबसे ऊंचे स्तर यानी 652 तक पहुंच गई। जबकि कोरोना से संक्रमित मरीज के मरने का आंकड़ा सोमवार को 4 रहा।
लगातार बढ़ रही डिस्ट्रिक्ट में संक्रमित मरीजों की संख्या
होली के बाद से ही डिस्ट्रिक्ट में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 475 रही। वहीं सोमवार को वह 652 पहुंच गई। होली के पहले मरीजों की संख्या में काफी कमी दर्ज की गई थी। ऐसे में मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या के पीछे सबसे बड़ा कारण है पब्लिक की लापरवाही। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमण से ठीक हुए मरीजों में एल 2 तेज बहादुर सप्रू हॉस्पिटल में 33, एसआरएन एल 3 में 182 और एसआरएन एल 3 के दूसरे वार्ड से 18 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। वहीं 57 मरीजों ने अपना होम आइसोलेशन पूरा किया। वहीं अगर सैंपलिंग की बात करें तो सोमवार को कुल 7535 लोगों का सैंपल लिया गया।
11187 ने कराया वैक्सीनेशन
कोरोना महामारी को लेकर चल रहे वैक्सीनेशन में सोमवार को कुल 11187 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। डिस्ट्रिक्ट में चल रहे वैक्सीनेशन प्रोग्राम के अन्तर्गत 97 स्थलों में 8789 लोगों ने पहले डोज का टीकाकरण कराया। दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 1733 रही। वहीं निजी हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन कराने वालों लोगों की संख्या 665 रही।