प्रयागराज (ब्यूरो)। सभी बोर्डों से संचालित इंटर तक के कॉलेजों में तीन दिनों के लिए शिक्षण कार्य बंद कर दिए गए हैं। सात को संडे है इसलिए सब कुछ ठीक रहा तो क्लासेज का संचालन सोमवार आठ जनवरी से ही रेग्युलर हो पाएगा। बुधवार को अचानक खराब हुए मौसम के चलते गलन भरी ठंड बढ़ गई है। इस ठंड में छात्रों के सेहत की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंटर कॉलेजों में शिक्षण कार्य बंद कराने के निर्देश डीआईओएस को डीएम ने दिए थे। इसी निर्देश के अनुपालन में जिला विद्यालय निरीक्षण द्वारा छह जनवरी तक बंदी का आदेश जारी किया। शिक्षण कार्य बंद होने की अवधि में प्रधानाचार्य व शिक्षक नियमित कॉलेज आएंगे। वह विद्यालयों में शासकीय कार्यों कों को नियमित रूप से करेंगे।
सभी बोर्डों के माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य छह जनवरी तक स्थगित रहेंगे। इस बीच प्रधानाचार्य व टीचर्स कॉलेज में शासकीय कार्यों को सम्पादित करेंगे। शीतलहर को देखते हुए यह आदेश डीएम के निर्देश पर जारी किया गया है।
पीएन सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक
बारिश के चलते गलन भरी ठंड बढ़ गई है। इसलिए सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नगर निगम के अधिकारी सुनिश्चित कराएं। नगर निगम द्वारा बनाए गए रैन बसेरा में स्थिति की चेकिंग की जाय। कहीं पर कोई यदि खुले में सो रहा तो उन्हें रैन बसेरा में शिफ्ट कराया जाय। इस ठंड में कोई खुले में नहीं रहने पाए। अलाव की जहां भी जरूरत हो तत्काल जलवाया जाय। उमेशचंद्र गणेश केसरवानी, महापौर