प्रयागराज (ब्‍यूरो)। अब्बा अतीक अहमद ही नहीं उसके बेटे भी अपराध की दुनिया में पांव फैलाने लगे थे। अतीक अहमद मो। मुस्लिम की बेशकीमती करोड़ों रुपये के कीमत की जमीन हथियाना चाहता था। जमीन छोडऩे के लिए अतीक और उसके बेटों ने मुस्लिम से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। जेल में बंद बाप अतीक के इशारे पर जब बेटे धमकी देने लगे तो मो। मुस्लिम यहां से लखनऊ चला गया। आरोप है कि इसके बाद अली उसके पीछे पड़ गया। माफिया अतीक व उसके बेटों से खौफजदा मो। मुस्लिम खुद की जान व जमीन बचाने के लिए एक रोड़ 20 लाख रुपये दे दिया। इतने पर भी अतीक व उसके बेटों की भूख नहीं मिटी। अक्सर अली व असद उसे फोन करके धमकी दिया करता था। हाल ही में उसने 80 लाख रुपये और दिया था। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अतीक का बेटा मो। मुस्लिम को जेल चलकर लखनऊ में भाई उमर से मिलने व उसके द्वारा बुलाए जाने की धमकी दे रहा था।

अपहरण कर दफ्तर में किए थे पिटाई
इस पूरे मामले की तहरीर चकिया निवासी मो। मुस्लिम ने खुल्दाबाद थाने में दी। वह आडियो भी पुलिस को दिया जिसमें अतीक के बेटे उसे घुड़की दे रहे थे। शुरु-शुरू में वह पैसा देने से मना किया तो अतीक का बेटे व उसके गुर्गे असाद कालिया, एहतेशाम, नुसरत, अजय आदि ने उसका अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद यह सभी मो। मुस्लिम को चकिया स्थित कार्यालय ले गए। वहां से उसकी जमकर पिटाई की गई। बताया है कि कार्यालय में ही जेल में बंद अतीक व उमर से बात कराई गई। अतीक धमकी देते हुए कहा था कि देव घाट वाली जमीन उसके नाम लिख दो वर्ना पांच करोड़ की रंगदारी दो। पिटाई के बाद ही वह एक करोड़ 20 लाख रुपये दिया था। इसके बाद मो। अली पिता अतीक व भाई उमर के नाम डरा कर रंगदारी मांगने लगा। कई बार फोन से वे उन दोनों से बात कराया। इसके बाद फिर वह करीब 80 हजार रुपये उन्हें दिया। उसका बेटा असद ही अतीक व उमर से बातें कराया करता था। मो। मुस्लिम की इसी तहरीर पर खुल्दाबाद थाने में आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। नामजद आरोपितों में अतीक का बेटा अली और उमर सहित कई अन्य शामिल हैं। प्रकरण की जांच की जा रही है।
अनुराग शर्मा, थाना प्रभारी खुल्दाबाद