प्रयागराज (ब्यूरो)। रौशन बाग स्थित इमामबाड़ा स्व मुस्तफा हुसैन से छठीं मोहर्रम का ऐतिहासिक जुलूस अकीदत व ऐहतेराम के साथ निकाला गया। नागरिक सुरक्षा के पूर्व डिप्यूटी वार्डेन नासिर जैदी, वार्डेन व जुलूस आयोजक खुशनूद रिजवी की सरपरस्ती में देर रात हजरत अली असगर के झूले, दो विशाल अलम, हजरत अलीअकबर के ताबूत का जुलूस निकाला गया। अजाखाने में काजिम अब्बास, अहमद जावेद कज्जन, जरगाम हैदर, ऐजाज हुसैन आदि ने गमगीन मर्सिया पढ़ा तो रजा अब्बास जैदी ने शहादत का गमगीन तजकेरा किया।
चमेली के फूल
बाद मजलिस शबीहे ताबूत हजरत अली अकबर, हजरत अली असगर का झूला और दो विशाल अलम को गुलाब व चमेली के फूलों से सजाकर जियारत को निकाला गया। अन्जुमन मोहाफिजे अजा कदीम दरियाबाद के नौहाख्वानो ग़ुलाम अब्बास नकवी व अन्य साथियों ने पुरदर्द नौहा पढ़ते हुए जुलूस निकाला जो रौशनबाग, बख्शी बाजार, मस्जिद काजी साहब से मुड़कर काजीगंज स्थित इमामबाड़ा फूटा दायरा पर पहुंच कर सम्पन्न हुआ। जुलूस में नासिर जैदी, खुशनूद रिजवी, सैय्यद मोहम्मद अस्करी, पार्षद रमीज अहसन, जाहिद भाई, शाने भाई, शादाब जमन, आसिफ रिजवी, सादिक रिजवी, आमिर रिजवी, अली रजा रिजवी, वसीम असगर औन जैदी, जामिन हसन, शमीर जमन, शयान जमन, अमन जायसी, मुज्तबा हैदर कदर, तारिक, जहीन अब्बास, फरमान रिजवी आदि शामिल रहे।
जंजीरों का हुआ मातम
करैली थानांतर्गत बिसौना सादात में इमामबाड़ा क़दीम में शहादत ए इमाम हुसैन को याद करते हुए मौलाना इरशाद हुसैन लखनऊ ने गमगीन मसाएब पढ़ें। अन्जुमन ज़ुलफेक़ारिया के सदस्यों ने दहकते अंगारों पर नंगे पैर चलकर मातम किया तो तेज धार की छूरीयों से लैस जंजीरों से पुश्तजनी कि तो सर पर कमा का मातम किया। राजेन्द्र रघुवंशी आबिश सुल्तानपुरी व सदफ हुसैन ने नौहा पढ़ा। शबीहे जुलजनाह कासिम की मेंहदी व गाजी अब्बास का अलम जियारत को निकाला गया। शाहिद प्रधान की ओर से ठण्डे पानी व शर्बत की सबील लगाई गई।
आज निकलेगा 24 घंटे का गश्ती दुलदुल जुलूस
पान दरीबा स्थित इमामबाड़ा सफदर अली बेग से सातवीं मोहर्रम पर कदीमी गश्ती दुलदुल का जुलूस भोर में निकाला जाएगा जो शाहगंज शाहनूर अलीगंज बरनतला, सब्जी मंडी, नखास कोहना, अहमदगंज, बख्शी बाजार, अकबरपुर, रौशन बाग, पुरानी गुड़ीया तालाब, सियाहमुर्ग, दायरा शाह अजमल, बैदन टोला, हसन मंजिल, समदाबाद, रानी मंडी, कोतवाली, लोकनाथ, बहादुरगंज, घंटाघर, सब्जी मंडी से होकर पुन: पान दरीबा स्थित इमामबाड़ा सफदर अली बेग भोर में पहुंच कर सम्पन्न होगा।
भवम ने सेंट पीटर्स क्लब को हराया
प्रयागराज। भवम क्लब ने सेंट पीटर्स क्लब को 8 विकेट से हराकर तीन मैच की फ्र ंडशिप कप अंडर-19 क्रिकेट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। इस जीत में सानिध्य श्रीवास्तव की उम्दा गेंदबाजी (20-5) की महत्वपूर्ण भूमिका रही। ईश्वर शरण इंटर कॉलेज मैदान पर शनिवार को खेले गए मैच में सेंट पीटर्स क्लब ने 24.1 ओवर में 138 रन (सचिन तिवारी 85, सानिध्य श्रीवास्तव 5/20, सिद्धार्थ मिश्र 2/05) बनाये। जवाब में भवम क्लब ने 26.5 ओवर में दो विकेट पर 140 रन (रोशन कुशवाहा 50 नाबाद, बलजीत सरोज 37, शिवांश पाण्डेय 31 नाबाद, अमन पटेल 2/30) बना लिए। सानिध्य श्रीवास्तव को संजय पाल ने मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार दिया। मैच से पहले क्रिकेट कोच देवेश मिश्र ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर विवेक सिंह, विजय त्रिपाठी, अनिल सिंह, विजय कुमार, मुकेश भारतीय आदि मौजूद रहे।
शिव बारात का नगर भ्रमण कल
बाघंबरी गद्दी के शिवाजी नगर में नव निर्मित श्री आदिदेव नर्मदेश्वर महादेव शिवाला का छ: दिवसीय अनुष्ठान कार्यक्रम 11 जुलाई से 16 जुलाई तक चलेगा। इसी क्रम में रविवार 14 जुलाई को भव्य शिव बारात को नगर भ्रमण कराया जायेगा। इस संबंध में आज कार्यक्रम आयोजन समिति की बैठक समिति के कार्यालय में संयोजक अनिल कुमार मालवीय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमे प्रमुख रूप से बृजेश भदौरिया, मामा यादव, हिमांशु उपाध्याय, शिवकुमार चौहान, विनोद पटेल, गोरेलाल यादव उपस्थित रहे। यह जानकारी आयोजन समिति के प्रवक्ता आशीष बाजपेयी ने दी है।