पंद्रह हजार रुपये का इनामी था पकड़ा गया गैंग का सरगना गैंगेस्टर जज्जे शुक्ला
गैंग के अन्य गुर्गो की तलाश में जुटी मेजा पुलिस, कई माह से चल रही थी खोज
PRAYAGRAJ: शराब माफिया व गैंगेस्टर वीरेंद्र उर्फ जज्जे शुक्ला को यमुनापार पुलिस ने रविवार शाम दबोच लिया। इस पर पुलिस द्वारा 15 हजार रुपये के इनाम घोषित किए गए थे। गैंग के एक गुर्गे पवन सोनकर के साथ मेजा पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी ऊंचडीह गांव के पास से हुई। बाकी के गुर्गो की तलाश में पुलिस जुटी है। सरगना जज्जे की सचल व अचल सम्पत्तियों को भी कुर्क की जाएंगी।
माफिया की सम्पत्ति भी होगी कुर्क
गैंगेस्टर वीरेंद्र उर्फ जज्जे मेजा थाना क्षेत्र के परानीपुर गांव का निवासी है। पुलिस के मुताबिक उसके गैंग में गुर्गा पवन मेजा के ही पकरी सेवार गांव रहने वाला है। जज्जे पर यमुनापार, गंगापार सहित आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री किया करता था। शराब की इस तस्करी व सप्लाई में विकास शुक्ला, दिलीप सोनकर, पवन सोनकर, सुनील, अमीन, जिलाजीत भारतीय व राकेश निषाद पूरा सहयोग करते थे। इनके जरिए मध्य प्रदेश व सहित अन्य प्रदेशों से शराब लाकर यहां बेची जाती थी। करीब दो माह पूर्व जिले में जहरीली शराब की घटनाएं हुई थीं। इसके बाद पुलिस ने अवैध शराब से जुड़े लोगों पर शिकंजा कसना शुरू किया था। प्रकाश में आए जज्जे को शराब माफिया घोषित की लिस्ट में शामिल किया गया। उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इनाम घोषित होते ही मेजा पुलिस ने गैंग के सरगना जज्जे व गुर्गो की तलाश में थी।
गिरफ्तार माफिया के खिलाफ गैंगेस्टर का मामला दर्ज है। उसके साथ एक गुर्गा भी पकड़ा गया है। जल्द ही इसकी चल व अचल सम्पत्ति को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
सौरभ दीक्षित, एसपी यमुनापार