प्रयागराज ब्यूरो फिजिक्सवाला के अलख पांडेय प्रयागराज के सबसे अमीर उद्योगपति बन गए हैं। यह खुलासा हुरून ग्लोबल रिच लिस्ट में हुआ है। सूची में उन्हें 3700 करोड़ की संपत्ति का मालिक बताया गया है। उन्हें यूपी में 8वें और देश में 506वें अमीर उद्योगपति होने की रैंक हासिल हुई है। शुरुआत में उन्होंने फिजिक्सवाला नाम से यूट्यूब चैनल बनाया था और बाद में यह चैनल काफी लोकप्रिय हो गया। अलख के पढ़ाने के अंदाज से छात्र काफी प्रभावित भी होते हैं। इतना ही नहीं, इस लिस्ट मेें पिछले एक साल के भीतर यूपी के 13 नए उद्योगपति जुड़े हैं। यह भी एक कीर्तिमान है।

पांच हजार रुपए में पढ़ाते थे ट््यूशन

अलख पांडेय का जानी मानी एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला मालिक बनने का सफर इतना आसान नहीं रहा। जानकारी के मुताबिक वह आईआईटी में जाना चाहते थे। लेकिन इंट्रेंस एग्जाम पास नहीं कर पाने से उनका एडमिशन नहीं हुआ। उन्होंने कॉलेज ड्राप करने के साथ एक कोचिंग इंस्टीट्यट में पढ़ाना शुरू कर दिया। महज पांच हजार रुपए की यह नौकरी उनकी कामयाबी के बड़े रास्ते खोल देगी, यह इन्होंने सोचा भी नहीं था। इस नौकरी में पैसा कम था लेकिन अलख के टैलेंट ने उन्हें प्रसिद्दी काफी दिला ली।

कोरोना में मिला जबरदस्त सपोर्ट

फिजिक्स के कठिन से कठिन टापिक को वह इतनी आसानी से समझा देते थे कि उनके पढऩे के लिए छात्र लालायित रहने लगे। इस दौरान उन्होंने 2015 में फिजिक्सवाला नाम से एक यू ट्यूब चैनल लांच कर दिया। शुरुआत में थोड़ी दिक्कत हुई लेकिन कोरोना काल में इस चैनल ने जबरदस्त सफलता हासिल कर ली। स्कूली बच्चों से लेकर जेईई व आईआईटी की तैयारी करने वालों के बीच फिजिक्सवाला एक लोकप्रिय नाम बन गया। इसी का परिणाम था कि अमेजन मिनी टीवी पर एक वेब सीरीज भी लांच की गई। जिसका नाम फिजिक्सवाला ही था।

लाखों छात्र, सैकड़ों टीचर

फिजिक्सवाला के 2019 में बीस लाख सब्क्राइबर हो गए थे। अब तक 60 लाख बच्चों को पढ़ा चुके हैं। यू ट््यूब चैनल पर 300 टीचर और 1500 स्टाफ हैं। कंपनी आफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह के क्लासेज चला रही है। अलख पांडेय की कंपनी को खरीदने की भी कोशिश की गई लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया। उनको लालच भी दिया लेकिन वह नही माने। यह भी बता दे कि 2022 में फिजिक्सवाला सबसे युवा एडटेक यूनिकार्न बन गई। यूनिकार्न उन स्टार्टअप्स को कहा जाता है जिनकी मार्केट वैल्यू एक अरब डालर को पार कर जाए। एक साल पहले फिजिक्सवाला की मार्कैट वैल्यू दस हजार करोड़ के करीब थी।

गरीबी में बीता था बचपन

अलख का बचपन काफी गरीबी व अभाव में बीता। उनके पिता एक ठेकेदार थे और बिजनेस में लगातार घाटा होने से उनके साउथ मलाका वाले घर का आधा हिस्सा अलख के बचपन में ही बिक गया था। मां प्राइवेट स्कूल में टीचर थीं और बहन भी कोचिंग पढ़ा रही थी। खुद अलख कक्षा आठ में पढ़ते हुए कक्षा पांच के बच्चों को पढ़ा रहे थे। आज उनके पास करीब 21 आफलाइन सेंटर संचालित हो रहे हैं। वर्ष 2018 में यूट्यूब ने उन्हें 8 हजार का चेक भेजा था और तब तक उनके चैनल पर पचास हजार सब्सक्राइबर हो चुके थे।

यूपी में कईयों ने किया कमाल

प्रयागराज के फिजिक्स वाला के अलावा हारून ग्लोबल रिच लिस्ट में यूपी के अन्य अमीर उद्योगपतियों ने भी जगह बनाने में सफलता हासिल की है।

इसमें घड़ी साबुन वाले मुरलीधर और उनके भाई विमल ज्ञानचंदानी अरबपतियों की सूची में नंबर एक और दो के पायदान पर बरकरार हैं। दोनों की संपत्ति 23,000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है।

सूची में इस साल देश के शीर्ष अरबपतियों की सूची में यूपी के 34 उद्योगपतियों ने जगह बनाई है।

महज एक साल में यूपी से इनकी संख्या 21 से बढ़कर 34 हो गई।

उनकी कुल संपत्ति भी 67,000 करोड़ से बढ़कर 87,000 करोड़ रुपये हो गई।

34 अरबपतियों में से 10 नोएडा, 6-6 कानपुर व आगरा, 5 लखनऊ, 2 गाजियाबाद और 1-1 उद्योगपति फैजाबाद, इलाहाबाद, गोरखपुर, दादरी व अलीगढ़ से हैं।

सूची में नोयडा के इंडियामार्ट के दिनेशचंद्र अग्रवाल, लखनऊ के सचिन अग्रवाल, अनिल कुमार सिंह, फैजाबाद के लक्ष्मण दास, कानपुर के राघव चंद्रा आदि का नाम भी शामिल है।