प्रयागराज (ब्यूरो)चक जीरो रोड स्थित इमामबाड़ा डिप्यूटी जाहिद हुसैन में अशरए मोहर्रम की पांचवीं पर अन्जुमन ग़ुन्चा ए कासिमया के नौहों पर सिसकियां ले कर अज़ादार रोते रहे। मौलाना सैय्यद रजी हैदर रिजवी किब्ला के शहादत के बयान की 'कैसे हमशक्ले पैयम्बर, हुसैन ए मजलूम के फरजन्द जनाब ए अली अकबर के सीने पर यजीदी लश्कर द्वारा बरछी से वार कर शहीद करने के वाकये का तजकेरा सुना तो अजादारों की आंखें छल छला आईं। मजलिस के बाद शहर की मशहूर ओ मारुफ अन्जुमन ग़ुन्चा ए कासिमया बख्शी बाजार के नौहाख्वान हाशिम बांदवी, जिब्रान रिजवी, हैदर मेंहदी, यासिर मंज़ूर, महमूद अब्बास, आबिद हुसैन, नाजिर, मोहम्मद रिजवी, शीराज, राहिब, कैफ, अलमदार हसनैन, हुसैन अस्करी, मो। आदि ने आमिरुर रिजवी व शायर कायम दरियाबादी का नौहा पढ़ा तो हर आंख अश्कबार हो गई।

तेज धार की छूरीयों से मातम
दरियाबाद स्थित इमामबाड़ा अबुल हसन खां में माहे मोहर्रम की पांचवीं पर मजलिस को ज़ाकिर ए अहलेबैत रजा हसनैन एडवोकेट ने खिताब किया तो अन्जुमन हाशिमया दरियाबाद के नौहाख्वानो ने पुरदर्द नौहा पढ़ा। शबीह ए ज़ुलजनाह भी निकाला गया .अन्जुमन हाशिमया के सदस्यों ने तेज धार की छूरीयों से लैस जंजीरों से पुश्तजनी कर अपने आप को लहुलुहान कर लिया। जिया अब्बास अर्शी यासिर सिबतैन आदि ने पुरदर्द नौहा पढ़ा। मशहद अली खां, सैय्यद मोहम्मद अस्करी शफकत अब्बास पाशा, रानू, आसिफ रिजवी, जामिन हसन आदि शामिल रहे।

आज निकलेगा रौशन बाग असगर का झूला
माहे मोहर्रम की छठवीं पर शनिवार को रात्रि आठ बजे रौशनबाग स्थित इमामबाड़ा स्व मुस्तफा हुसैन से हजरत अली असगर का झूला दो विशाल अलम और हजरत अली अकबर का ताबूत का जुलूस निकाला जाएगा। काजि़म अब्बास व साथियों द्वारा सोजख्वानी तो रजा अब्बास जैदी मजलिस को खिताब करेंगे। अन्जुमन मोहाफिजे अजा कदीम के नौहाख्वान ग़ुलाम अब्बास आदि के साथ नौहाख्वानी करते हुए जुलूस को रौशन बाग, बख्शी बाजार, काजीगंज अहमदगंज होते हुए फूटा दायरा इमामबाड़े तक लेकर जाएंगे। यह जानकारी सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने दी है।