सरकार की ओर से कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर चलाई जा रही स्पेशल ड्राइव में बुधवार को एयरपोर्ट और रोडवेज कर्मचारियों को वैक्सीनेट किया गया। इसके तहत एयरपोर्ट में 188 और रोडवेज वर्कशॉप मं 102 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसी क्रम में कुल 112 पैरेंट्स को स्पेशल सेशन में वैक्सीनेट किया गया। न्यूज रिपोर्टर्स क्लब में 70 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई। इस तरह से कुल 472 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है। यह ड्राइव गुरुवार को भी जारी रहेगी।
दूसरी डोज वालों का बढ़ा आंकड़ा
इसी तरह बुधवार को दूसरी डोज वालों की संख्या भी बढ़कर 2012 हो गई। यह सभी कोवैक्सीन वाले हैं। 18 से 44 साल के युवाओं को एक मई से आठ मई के बीच कोवैक्सीन की पहली डोज लगाई गई थी उनको 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जा रही है। जबकि पहली डोज लगवाने वाले लाभार्थी 8137 रहे। एक दिन में 10149 लोगों काो वैक्सीनेट किया गया। अब तक जिले में 591272 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
जिन अभिभावकों के बच्चों की उम्र बारह साल से कम है उनको स्पेशल सत्र में वैक्सीन की पहली डोज जीजीआईसी एमजी मार्ग और डीपी गर्ल्स कॉलेज में लगाई जा रही है। यह बच्चों का आधार या स्कूल का आई कार्ड लेकर मौके पर वैक्सीन लगवा सकते हैं।
डॉ। तीरथ लाल
एसीएमओ स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज