प्रयागराज (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट रिपोर्टर ने जब अन्य रूटों के किराए के बारे में जानने की कोशिश की। तब पता चला कि प्रयागराज से बंगलूरू का न्यूनतम किराया चार हजार रुपए से बढ़ाकर 6700 रुपए के आसपास कर दिया गया है। वहीं प्रयागराज से लखनऊ की दो सौ किलोमीटर की दूरी तय करने पर 1872 रुपए लगता था। अब यह बढ़ाकर 2168 रुपये से अधिक कर दिया गया है। इस स्थान के लिए अभी हाल ही में 27 मार्च 2011 से हवाई सेवा फिर से शुरु हुई है। कुछ समय से बंद चल रही थी।
सप्ताह में इतने दिन भरेगा उड़ान
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मार्च 2022 में समर शेडयूल लागू किया था। उस समय प्रयागराज से पुणे एवं बिलासपुर को छोड़कर दिल्ली, मुंबई, रायपुर, भोपाल, इंदौर, गोरखपुर, भुवनेश्वर, पुणे और लखनऊ के प्रतिदिन हवाई सेवा दर्शाई गई थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है। इससे हवाई यात्रियों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब इंडिगो मुबंई के लिए पांच दिन, बेंग्लुरु
के लिए तीन दिन, पुणे को तीन और भोपाल के लिए चार दिन फ्लाइट चला रहा है। सप्ताह में फेरे कम होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है। अब उन्हें फ्लाइट के हिसाब से यात्रा का दिन बनाना पड़ रहा है। फेरे कम होने से बिजनेस क्लास के लोगों पर ज्यादा असर पड़ रहा है।
शहर - पहले किराया रेट - अभी का किराया रेट
प्रयागराज टू दिल्ली - 2500 रुपए - 3500 रुपए
प्रयागराज टू मुंबई- 3125 रुपए - 5138
प्रयागराज टू बेंग्लुरु- 4035 रुपए - 6608 रुपए
प्रयागराज टू लखनऊ - 1872 रुपए - 2168 रुपए
सांसद ने फेरे बढ़ाने के लिए लिखा पत्र
पं। दीन दयाल उपाध्याय (बमरौली) एयरपोर्ट से कई शहरों की फ्लाइटों के फेरे कम करने पर फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल ने उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य ङ्क्षसधिया को पत्र लिखा है। उन्होंने प्रयागराज में फ्लाइटों की संख्या बढ़ाए जाने का अनुरोध किया है। बता दें कि प्रयागराज से बेंगलुरु, मुंबई और पुणे की फ्लाइट के फेरे कम कर दिए गए हैं, जबकि किराया बढ़ा दिया गया है। इसे लेकर लेकर व्यापारियों ने सांसद से शिकायत की, जिसके बाद एयरपोर्ट सलाहकार समिति की अध्यक्ष एवं सांसद केसरी देवी पटेल ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य ङ्क्षसधिया को पत्र लिखकर फ्लाइटों का पूर्वत संचालन किए जाने की मांग की है।