प्रयागराज (ब्‍यूरो)। जेम्स जोजफ शहर के मुट्ठीगंज का निवासी था। एग्रीकल्चर में चतुर्थ श्रेणी पद पर तैनात जेम्स के परिवार में पत्नी प्रिंस डेनी व दो बेटियां हैं। बताते हैं कि वह ड्यूटी से छूटा तो गुरुवार शाम बाइक से घर आ रहा था। एग्रीकल्चर से थोड़ी दूर पहुंचा ही था कि अज्ञात वाहन उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पहुंची नैनी पुलिस उसे एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट कराई। बात मालूम चली तो परिवार पहुंचा और लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल चला गया। हालत गंभीर देख प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर फिर एसआरएन भेज दिए। यहां शुक्रवार भोर उसकी मौत हो गई। कोतवाली पुलिस द्वारा उसकी बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली की एसआरएन चौकी प्रभारी ने कहा कि उसकी बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दी गई।

मंझनपुर कौशाम्बी का था युवक
कौशाम्बी जिले के मंझनपुर बबुरा निवासी मिथुन पुत्र स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद का भाई यहां प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट है। बताते हैं कि गुरुवार रात वह बाइक से भाई को खाना देने आ रहा था। मुण्डेरा के पास उसे अज्ञात कार ने टक्कर मार दिया। उसकी मौके पर मौत हो गई। पब्लिक की सूचना पर पहुंची धूमनगंज पुलिस उसकी बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दी। वह दो भाई और एक बहन में तीसरे नंबर पर था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी धूमनगंज राजेश कुमार मौर्य ने कहा कि टक्कर मारने वाली कार की तलाश की जा रही है। घटना गुरुवार रात की है।