प्रयागराज )ब्यूरो)। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज-2022 के एक्शन प्लान मे संशोधन करते हुए अब ये पाबंदी हटा दी है। जानकारी के मुताबिक हज कमेटी ऑफ इंडिया ने इस साल ऑनलाइन फॉर्म भरने मे बहुत सी नई प्रक्रियाएं शामिल की है जैसे की हज यात्री के लिए वैक्सीन की दोनों डोज़ यात्रा पर जाने से एक महीने पहले लगवाना अनिवार्य है और उसका प्रिंट भी सुरक्षित रखना है। आवेदन फॉर्म भरते समय मूल पासपोर्ट, आधार कार्ड, बैंक पासबुक या कैन्सल चेक, सफ़ेद बैकग्राउंड की एक रंगीन फोटो व ब्लड ग्रुप की रिपोर्ट भी साथ रखनी होगी।
मोबाइल ऐप से भरा जा सकेगा फार्म
बुधवार को हज कमेटी आफ इंडिया नेे संशोधन किया है। हज आवेदन फॉर्म या गाइड लाइन -2022 को द्धड्डद्भष्शद्वद्वद्बह्लह्लद्गद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ पर भी प्राप्त किया जा सकता है।
हाजी शाहिद कमाल खान उर्फ बब्लू
सचिव, रेज़ाए मुस्तफा खिदमते हुज्जज सोसाइटी प्रयागराज