आल इंडिया आडिट एकाउंट्स आफिसर्स एसोसिएशन की वर्चुअल सभा 20 अगस्त को
पदोन्नति, कैडर पुनर्गठन, ग्रेड के अनुरूप अधिकार, खाली पदों को भरने, कोरोना से मृत कर्मचारियों के परिवार को सभी भुगतान करने के साथ आश्रित कोटे में नौकरी देने जैसे मुद्दों पर एजी कर्मचारी लामबंदी तेज करेंगे। देशभर के कर्मचारियों को एकजुट करने के लिए आल इंडिया आडिट एकाउंट्स आफिसर्स एसोसिएशन ने 20 अगस्त को राष्ट्रीय कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक बुलाई है। इसमें एसोसिएशन अपना एजेंडा तय करेगा। उसके अनुरूप आगे का आंदोलन किया जाएगा।
प्रमोशन और कैडर का मुद्दा अहम
भारतीय लेखा व परीक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले प्रधान महालेखाकार कार्यालय में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी लंबित मांगों को लेकर समय-समय पर आवाज उठाते रहे हैं। इसमें पदोन्नति व कैडर पुनर्गठन जैसे मुद्दे अहम हैं। भारतीय लेखा व परीक्षा विभाग में 1984-85 के बाद कैडर का पुनर्गठन नहीं किया गया। सीएजी व डीओपीटी द्वारा वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारियों को अप्रैल 2009 में ग्रुप ए का कैडर दिया गया, लेकिन उसके अनुरूप पदोन्नति व वेतनमान अभी तक नहीं दिया गया। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिनोद कुमार उपाध्याय का कहना है कि कोरोना संक्रमण काल में कर्मचारियों को कार्यालय बुलाकर काम लिया गया। इससे कई कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने से मृत्यु हो गई, लेकिन उनके आश्रितों के हित में कोई कदम नहीं उठाया गया। हम उन्हें न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बताया कि वर्चुअल बैठक में 20 प्रदेशों के अध्यक्ष व महामंत्री शिरकत करेंगे। हर मुद्दों पर चर्चा करके प्रस्ताव तैयार करके सीएजी को भेजा जाएगा।
इस एजेंडे पर होगा मंथन
ग्रुप ए ग्रेड प्राप्त करने वाले अधिकारियों को पदोन्नति व वेतनमान दिया जाय।
कैडर पुनर्गठन की कार्रवाई जल्द पूरी हो।
कार्यालय के विंग का स्थानांतरण न हो।
अधिकारियों व कर्मचारियों का स्थानांतरण रोका जाय।
मुख्यालय में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को फील्ड की ड्यूटी भी दी जाए।
आडिट की रिपोर्ट समय से तैयार की जाय।
रेलवे की आडिट करने वालों को यात्रा भत्ता व रुकने की व्यवस्था हो।
कोरोना से मृत कर्मचारियों के आश्रित को समस्त भुगतान व नौकरी दी जाय।