प्रयागराज (ब्यूरो)। शहर स्थित कैंट थाना क्षेत्र के न्यू सदर बाजार निवासी अरविंद कुमार एजी ऑफिस में बाबू हैं। बताते हैं कि इन दिनों उनके मकान के सेकंड फ्लोर पर काम चल रहा है। वह निर्माणाधीन मकान का कुछ सामान खरीदने मार्केट गए थे। घर में उसकी मां सुनीता व बड़ी बहन और छोटा भाई ही थी। सभी अपने-अपने काम में मशगूल थे। अचानक पलक उठी और मां से बताया कि वह बगल में दुकान जा रही है। घर पर अपना मोबाइल छोड़कर वह निकल गई। देर होने लगी तो परिजनों ने सोचा कि वह किसी सहेली के घर गई होगी। काफी देर होने पर पूरा परिवार की उसकी तलाश में जुट गया। घर वाले खोजते रहे और उधर पलक किसी की परवाह किए बगैर नए पुल से यमुना में छलांग लगा दी। घाट पर रहे नाविक व गोताखोरों के द्वारा काफी प्रयास के बाद बॉडी बाहर निकाली गई। पहचान नहीं होने पर अज्ञात में पुलिस ने
बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
सोमवार सुबह अज्ञात बॉडी मिलने की सूचना पर उसे खोज रहे परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। कीडगंज पुलिस के कहने पर पोस्टमार्टम में बॉडी दिखाई गई तो घर वाले चीख पड़े और उसकी पहचान हुई। सुसाइड के कारणों की बाबत परिवार वाले भी कुछ नहीं बता सके। किसी की समझ नहीं आ रहा कि आखिर ऐसी कौन सी बात थी जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।