प्रयागराज (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट ने सिटी के तमाम फुटकर मार्केट में सब्जियों का रेट लिया तो अलग-अलग रेट सामने आया। फुटकर दुकानदार मनमाना दामों में सब्जियों की बिक्री कर रहे हैं। प्याज का रेट भी पिछले एक सप्ताह से बीस रुपए किलो है। मंडी और फुटकर दुकानदार एक से डेढ गुना महंगे दाम पर सब्जियों बेच रहे है। सब्जी विक्रेता सतीश कुशवाहा बताते हैं कि गर्मी की वजह से सब्जी बाहर से कम आ रहे हैं। अभी आगे भी सब्जियों के दामों में उछाल आएगा। एजी ऑफिस के पास हर जगह से सब्जी का रेट हाई मिला।

सब्जी रेट प्रति किलो
परवल - 80 रुपए
टमाटर - 55 रुपए
भिंडी - 20 रुपए
करैला - 40 रुपए
नेनुआ - 20 रुपए

फलों के भी रेट जानें
सेब - 150
अंगूर - 80 रुपए
आम - 50-100 रुपए
केला - 50 रुपए दर्जन