- ब्रांडेड कंपनियों के मिलते-जुलते नाम के मिनरल वॉटर की हो रही ब्लैक मार्केटिंग

- रेलवे स्टेशन से लेकर बस अडडे तक फैला है पूरा कारोबार

- दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट के रियलिटी चेक में एक बोतल पर लंबे कमीशन की बात आई सामने

PRAYAGRAJ:

गला तर करने के लिए अगर बोतल बंद पानी खरीद रहे हैं तो जरा सावधानी बरतें कि कहीं अधिक पैसा देकर आपके द्वारा खरीदी गई बोतल डुप्लीकेट तो नहीं है। इतना ही नहीं ज्यादा पैसा देकर खरीदी गई इस बोतल का पानी आपको बीमार भी कर सकती है। डुप्लीकेट मिनरल वॉटर का कारोबार रेलवे स्टेशन से लेकर बस अडडे पर सबसे ज्यादा है। मंगलवार को दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट की टीम ने जब इसका रियलिटी चेक किया तो हकीकत सामने आ गई।

रेट ब्रांडेड, सिर्फ स्पेलिंग मिस्टेक

रियल्टी चेक में पता चला कि इन व्यापारियों के निशाने पर सिर्फ पैसेंजर्स होते हैं। जिनको हाथों-हाथ लेकर निकल जाना होता है। इनके रेट भी बिल्कुल ब्रांडेड कंपनियों वाला है। पढ़ने में नाम बिल्कुल ब्रांडेड कंपनियों की तरह लगेगा। सिर्फ स्पेलिंग मिस्टेक रहता है। यात्रियों ने इसकी शिकायत कई बार रोडवेज कर्मचारियों व अधिकारियों से की लेकिन नतीजा सिफर रहा।

पचास प्रतिशत से ज्यादा का है फायदा

रियलटी चेक में पता चला कि डुप्लीकेट बोतल बंद पानी बेचने का कारोबार सिविल लाइंस बस अडडे, रेलवे स्टेशन के बाहर सबसे ज्यादा है। इसी मिलते-जुलते ब्रांड के बारे में जब दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट की टीम ने एक अन्य दुकानदार बनकर जब बस अडडे पर पानी की बोतल बेचने वाले एक दुकानदार से मॉल खरीदने बात की। उसने बताया कि मिलते-जुलते ब्रांड में काफी फायदा है। एक बोतल पर दो चार रुपये नहीं। बल्कि 12 से 13 रुपये की बचत है। यानी कि पचास प्रतिशत से अधिक का फायदा है। इसीलिए भीड़-भाड़ वाली जगहों पर आपको यह ही ब्रांड मिलेगा। ओरिजिनल ब्रांड के बेचने पर लिमिटेड पैसा मिलेगा।

हो चुका है विवाद

रेलवे स्टेशन साइड और बस अडडे के पास ओरिजनल कंपनियों के मिलते-जुलते नाम के पानी बोतल देने पर दुकानदार और ग्राहकों के बीच कई बार विवाद भी हो चुका है। सिविल लाइन बस अडडे पर रोडवेज अधिकारियों के पास रोजाना ऐसे दस बीस केस आ ही जाते हैं। सूत्रों की माने तो इस खेल में हर कोई लिप्त है। अगर जांच हो जाए कई जिम्मेदार फंस सकते हैं।

05

दुकानें है बस अड्डे के परिसर के अंदर

08

से दस दुकानदार बस अड्डे के हैं बाहर

70

से अधिक पेटी रोजाना एक दुकानदार बेच लेता है मिनरल वॉटर

12

रुपये से अधिक एक मिनरल वॉटर बोतल पर बचत

500

से अधिक की पेटी दिनभर सिविल लाइंस व रेलवे स्टेशन पर होती है सप्लाई

250

से कम ब्रांडेड कंपनियों की इन एरिया में होती है सप्लाई

अगर कोई डुप्लीकेसी का काम कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसे दुकानदारों के खिलाफ टीम बनाकर जांच करवाई जाएगी।

- कमलेश त्रिपाठी, फूड इंस्पेक्टर