दिल्ली और मुंबई रूट की ट्रेनों में चल रही प्रतीक्षा सूची

रोडवेज की ओर से 150 बसों के अतिरिक्त फेरे लगाने के निर्देश

रक्षाबंधन के बाद अब लौटने वालों की संख्या बढ़ गई है। दिल्ली और मुंबई रूट की ट्रेनों में सीटें फुल हैं। ऐसे में लोग निजी साधन से जाने को मजबूर हैं। दिल्ली और मुंबई रूट की ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची है। ट्रेन में सीट नहीं मिलने की वजह से लोग बस से सफर कर रहे हैं। दिल्ली के लिए निजी बसें (साधारण व वातानुकूलित) मिल जाती हैं। लेकिन, मुंबई जाने के लिए निजी बसें भी कम हैं। ऐसे में यात्रियों को परेशानी हो रही है। प्रयागराज परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक टीकेएस बिसेन ने बताया कि करीब 150 बसों के अतिरिक्त फेरे लगाने के निर्देश दिए हैं।

दिल्ली की ओर जाने वाली इन ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची:

- 02417 प्रयागराज-नई दिल्ली प्रयागराज स्पेशल

- 02275 प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर स्पेशल

- 04217 प्रयागराज-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस

- 02427 रीवा-आनंद विहार रीवा स्पेशल

- 02559 बनारस-नई दिल्ली शिव गंगा

मुंबई की ओर जाने वाली इन ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची:

- 05018 गोरखपुर-एलटीटी काशी एक्सप्रेस

- 01072 वाराणसी-एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस

- 01062 जयनगर-एलटीटी पवन एक्सप्रेस

- 02194 वाराणसी-सीएसएमटी महानगरी स्पेशल

- 02168 बनारस-एलटीटी स्पेशल