- सीबीएसई और सीआईएसई के ने 10वीं की परीक्षा कैंसिल कर किया था स्टूडेंटस को प्रमोट

- कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा क्या होगी कैंसिल, असमंजस में स्टूडेंट्स

-----------------------

कोरेाना महामारी का असर शिक्षा के क्षेत्र में भी तेजी से हुआ है। मार्च और अप्रैल में होने वाली परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। साथ ही सीबीएसई और सीआईएसई ने अपने यहां 10वीं बोर्ड की परीक्षा कैंसिल कर दी है। वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा को स्थगित किया गया है। ऐसे में अब यूपी बोर्ड के 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की निगाहे भी बोर्ड की ओर टिकी हुई है। यूपी बोर्ड के दसवीं के स्टूडेंट्स को भी उम्मीद है कि कोरेाना महामारी के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए हो सकता है यूपी बोर्ड की ओर से भी 10वीं की बोर्ड परीक्षा को कैंसिल कर दी जाए। जिससे स्टूडेंट्स की सुरक्षा बनी रहे और वह कोरेाना के संक्रमण से बच सके। हालांकि इस बारे में बोर्ड के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे है।

कोरोना संक्रमण ने बढ़ाई स्टूडेंट्स की टेंशन

यूपी बोर्ड के दसवीं के स्टूडेंट्स की टेंशन इन दिनों काफी बढ़ी हुई है। क्योकि पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स भी कोरोना के बीच परीक्षा देने को लेकर आशंकित है। यहीं कारण है कि स्टूडेंट्स लगातार बोर्ड की ओर से उठाए जाने वाले सभी कदमों की जानकारी अपने स्तर से जुटाने में लगे हैं। साथ ही स्कूल में भी कोरोना को लेकर परीक्षा कैंसिल किए जाने की संभावना के बारे में पता करने में जुटे है। वहीं इस बारे में बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि फिलहाल परीक्षा को स्थगित करने का निर्देश दिया गया है, क्योकि संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जहां तक सीबीएसई और सीआईएसई की तर्ज पर 10वीं बोर्ड परीक्षा निरस्त करने की बात है, उस पर फिलहाल कोई चर्चा नहीं चल रही है। अगर स्थिति को देखते हुए शासन की ओर से ऐसा कोई निर्देश प्राप्त होता है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संक्रमण को देखते हुए अभी केवल परीक्षा को स्थगित करने का निर्देश है। परीक्षा को कैंसिल करने के लिए शासन की ओर से अभी कोई निर्देश नहीं है। ऐसे में इस प्रकार की अटकले फिलहाल गलत है।

दिव्यकांत शुक्ला, सचिव, यूपी बोर्ड