प्रयागराज (ब्यूरो)। संदीप कीडगंज इलाके के इंद्रपुरी कॉलोनी निवासी रामचंद्र कनौजिया के दो बेटों में छोटा था। पेशे से दोनों भाई प्राइवेट हॉस्पिटल में लैब टेक्नीशियन बताए गए। परिजनों की माने शहर के मीरापुर की एक लड़की से संदीप की शादी होनी थी। इसी माह की 22 तारीख को बारात की डेट फिक्स थी। लड़की पक्ष कल्याणीदेवी में एक गेस्ट हाउस बुक करा चुका था। दोनों तरफ से शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही थीं। संदीप के परिजन शादी का कार्ड भी करीब बांट चुके थे। काफी हद तक शादी की खरीदारी भी कर ली गई थी। घर में शादी को लेकर खुशियों का माहौल था। बताते हैं कि शुक्रवार रात संदीप रोज की तरह खाना खाया और रूम में सोने चला गया। इस बीच उसकी जिस लड़की से बात होनी थी, उसी से मोबाइल पर बातें हुईं।
चैट पर हुई मंगेतर से बात, डिलीट कर दिया चैट
परिजनों की मानें तो दोनों एक दूसरे से वाट्सएप चैट भी किए। सब कुछ ठीक था। सुबह घर वाले उठे तो उसके रूम का दरवाजा अंदर से बंद था। किसी तरह खिड़की से देखते तो सभी के होश उड़ गए। संदीप की बॉडी फांसी के फंदे से लटक रही थी। यह देखते ही परिवार के लोग चीख पड़े। फांसी लगाकर सुसाइड की खबर सुनते ही पड़ोसी भी जा पहुंचे। घटना से सभी स्तब्ध से थे। जानकारी हुई तो कीडगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया और मोबाइल कब्जे में ले लिया। परिवार के लोगों का ही कहना था कि उसके जरिए किए गए काफी वाट्सएप चैट के मैसेज डिलीट मिले हैं।
शिवकुटी में छात्र ने किया सुसाइड
शिवकुटी स्थित लाला की सराय मोहल्ले में किराए के कमरे में प्रतियोगी छात्र दुर्गा प्रसाद (22) ने शुक्रवार रात सुसाइड कर लिया। वह मूल रूप से बस्ती जिले के डबौलिया थाना क्षेत्र स्थित दरीयाना गांव का रहने वाला था। पिछले कई साल से वह यहां रहकर तैयारी किया करता था। शनिवार सुबह जब लोग उठे तो आठ बजे तक उसका दरवाजा बंद ही था। जबकि रोज वह भोर में ही उठ जाया करता था। लोग देखे तो उसकी बॉडी फांसी के फंदे से लटक रही थी। शिवकुटी थाना प्रभारी मनीष तिवारी सूचना मिली तो फोर्स संग मौके पर पहुंचे। छानबीन के बाद उन्होंने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। छात्र के सुसाइड की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। माना जा रहा कि काफी प्रयास के बावजूद नौकरी नहीं मिलने से व्यथित रहा होगा।
कीडगंज में हुई घटना के बाद बरामद मोबाइल की जांच के बाद ही सुसाइड का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। छात्र के सुसाइड का कारण पता लगाने के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम बाद दोनों की बॉडी परिजनों के सुपुर्द करा दी गई है।
दिनेश सिंह, एसपी सिटी