प्रयागराज ब्यूरो हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद द्वारा मंगलवार को जनपद हापुड़ न्यायलय परिसर मे बिना किसी ठोस कारण के पुलिस प्रशासन द्वारा अधिवक्ताओं के साथ किये गये दुव्र्यवहार व उनके ऊपर बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज के विरोध मे पारित प्रस्ताव के अनुक्रम मे बुधवार को कार्य विरत हो कर के किया विरोध प्रदर्शन। सुबह करीब 9 बजे माननीय उच्च न्यायालय के गेट नंबर 3, 4, एवं 5 पर अधिवक्ताओं ने भारी संख्या मे एकत्रित होकर पुलिस प्रशासन द्वारा किये गए अनैतिक बर्ताव की घोर भत्र्सना करते हुए अपना विरोध जताया।

इसी अनुक्रम मे हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एवं महासचिव नितिन शर्मा ने सहित कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों ने सुबह 10 बजे विभिन्न न्याय कक्षों मे जाकर किये गए अनुरोध पर सभी माननीय न्यायमूर्तिगणों ने पूर्ण सहयोग दिया। तत्पश्चात हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एवं महासचिव नितिन शर्मा ने माननीय मुख्य न्यायधीश से मिलकर पुलिस प्रशासन के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही कराने हेतु आग्रह किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव, आशुतोष पांडे, अशोक कुमार त्रिपाठी, अजय मिश्रा, सर्वेश दुबे, स्वर्ण लता सुमन समेत बार काउंसिल के समस्त पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे। डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के अधिवक्ता भी बार कौंसिल के आह्वान पर न्यायिक कार्य से विरत रहे और विरोध दर्ज कराया।