प्रयागराज ब्यूरो । मारपीट में जख्मी अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला उर्फ गुड्डू की मौत के बाद साथी वकीलों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा। जनपद न्यायालय के आक्रोशित अधिवक्ताओं ने शनिवार को आमसभा की। इस बीच वांछित आरोपितों के गिरफ्तारी से सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।
सोमवार से आंदोलन की चेतावनी
आम सभा में अधिवक्ताओं ने कहा कि पीडि़त परिवार को आर्थिक मदद मुहैया कराई जाय। साथ ही वांछित आरोपितों को पुलिस अविलंब गिरफ्तार करे। उनके पकड़े नहीं जाने से परिवार डरा हुआ है। आम सभा बाद एकत्रित होकर अधिवक्ताओं ने एडीएम सिटी कार्यालय पहुंचे। एडीएम सिटी को अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। संघ हाल में हुई आमसभा का संचालन अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मिश्र रज्जू ने की। जबकि संचालन मंत्री दिनेश चंद्र पांडेय ने किया।
फर्म को किया जाए ब्लैलिस्टेड
आर्थिक सहायता के रूप में एक करोड़ रुपये और सुरक्षा के मद्देनजर परिवार को शस्त्र लाइसेंस, अधिवक्ता के पुत्र को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की गई। नाराज अधिवक्ताओं ने कहा कि आरोपित ठेकेदार की फर्म को ब्लैकलिस्टेड किया जाए। मेला के ठेकेदारों का काम देखने वाले अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण और ब्लाक प्रमुख की सदस्यता समाप्त की जाए। मंत्री दिनेश चंद्र पांडेय ने कहा कि पुलिस प्रशासन को 48 घंटे में गिरफ्तारी नहीं करती तो अधिवक्ता सोमवार से आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने अधिवक्ताओं से शांति एवं संयम कायम रखने की अपील भी की है।