प्रयागराज ब्यूरो । तदाता जागरूकता मंच के तत्वाधान में आम जनमानस में मतदान के प्रति उत्साह जागृत करने के लिए राष्ट्रध्वज के सामने मतदान का शपथ प्रोग्राम हाई कोर्ट के गेट नंबर 3 के पास न्याय की देवी की मूर्ति के समक्ष आयोजित किया गया। शुभारंभ वंदे मातरम के गीत के साथ किया गया। तदोपरांत उपस्थित लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज के सामने खड़े होकर लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने व कराने की शपथ ली। एडिशनल सीएससी अश्वनी कुमार त्रिपाठी ने कहा कि भारत का लोकतंत्र दुनिया का सबसे पुराना है। ओपी सिंह ने कहा कि देश के विकास के लिए आम जनमानस को मतदान के माध्यम से सहभागी होने का अवसर मिला है। हम सभी स्वयं मतदान करें और अपने परिवार व मित्रों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करें। अरविन्द कुमार मिश्रा, पंकज सिंह, अखिलेश शुक्ल, रितिका, उपेंद्र, सौरभ श्रीवास्तव, सौरभ सिंह व अखिलेश शुक्ल उपस्थित थे।
- # P