प्रयागराज ब्यूरो । एल्डर्स कमेटी द्वारा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधा कान्त ओझा, वरिष्ठ अधिवक्ता को आगामी तीन दिवस के भीतर चुनाव आचरण नियम बनाकर एल्डर्स कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु अधिकृत किया। एल्डर्स कमेटी द्वारा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन कार्यालय को निर्देशित किया गया कि 7 जनवरी को प्रात: 10 बजे उच्च न्यायालय परिसर के अंदर एवं उसके एक किमी। परिधि तक सम्भावित प्रत्याशियों द्वारा लगाये गये पोस्टर, बैनर, होर्डिंग इत्यादि की फोटोग्राफी कराकर एल्डर्स कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करें। बैठक में एनसी राजवंशी, वरिष्ठ अधिवक्ता चेयरमैन, एल्डर्स कमेटी, वीके सिंह, वीपी श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्तागण, सदस्यगण, एल्डर्स कमेटी व हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता राधा कान्त ओझा उपस्थित रहे।

माघ मेला में शिविर लगा

संयुक्त सचिव प्रेस आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी संगम स्थित माघ मेला क्षेत्र में बार एसोसिएशन का शिविर लगाया गया है। इसका उद्घाटन 4 जनवरी को सायंकाल 7 बजे हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महासचिव के कर-कमलों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। तत्पश्चात सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन कराया गया।

दो दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर का शुभारंभ

गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह हाईकोर्ट बार के पूर्व अध्यक्ष स्व। पं। केएन मिश्र की स्मृति में दो दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर का उद्घाटन जस्टिस नीरज कुमार तिवारी एवं जस्टिस अजय कुमार श्रीवास्तव ने किया। न्यायमूर्तिगण ने अधिवक्ताओं से आग्रह किया कि नेत्र परीक्षण शिविर में पहुंचकर लाभान्वित हों। संयोजन अजय कुमार मिश्र, पूर्व उपाध्यक्ष, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद द्वारा किया गया है। मोती लाल नेहरू कालेज के प्राचार्य डॉ। एसपी सिंह की देखरेख में मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा लगभग 2000 से अधिक अधिवक्तागण का नेत्र परीक्षण किया गया। संयुक्त सचिव प्रेस आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन आज शुक्रवार को सुबह 10 से सायंकाल 4 बजे तक जारी रहेगा। उक्त अवसर पर अभिषेक मनु मिश्र, सुरेन्द्र नाथ मिश्र, सत्यम पाण्डेय 'उपाध्यक्षगणÓ, आशुतोष त्रिपाठी 'संयुक्त सचिव, प्रेसÓ, अरूण कुमार सिंह 'कोषाध्यक्षÓ, राखी कुमारी, दीपांकर द्विवेदी, मानव चौरसिया एवं विक्रान्त नीरज 'कार्यकारिणी सदस्यगणÓ सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।