प्रयागराज (ब्यूरो)। मंदिर में दर्शन करने के लिए बहू व भतीजी के साथ निकलीं 55 वर्षीय कांती पांडेय हादसे का शिकार हो गईं। उन्हें टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित कार साथ रहीं बहू व भतीजी को भी चपेट में ले ली। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। बाइक चालक मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस व परिजन तीनों को प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए। इलाज के दौरान डॉक्टर कांती पांडेय को मृत घोषित कर दिए। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस द्वारा बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दी गई। घटना धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेमसराय की है।
चंदौली जिले के हैं मूल निवासी
चंदौली जनपद के इलिया थाना क्षेत्र स्थित लोहरा खास निवासी दयाशंकर पांडेय यहां अधिवक्ता हैं। वह धूमनगंज के सुलेमसराय गोल्डन हाइट अपार्टमेंट में फ्लैट परिवार संग रहते हैं। उनके परिवार में दो बेटे व बहू और पत्नी कांती देवी हैं। सोमवार की शाम कांती पांडेय बहू व भतीजी के साथ पास की मंदिर में दर्शन के लिए पैदल जा रही थी थीं। ओवर स्पीड अनियंत्रित कार ने कांती देवी सहित उनकी बहू व भतीजी को भी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। बात मालूम चली तो परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों को इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां इलाज के दौर डॉक्टर कांती पांडेय को मृत घोषित कर दिए।
हादसे में घायल युवती व महिला का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के द्वारा दोनों को खतरे से बाहर बताया गया है। महिला की बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दी गई है। टक्कर मारने वाले वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।
राजेश कुमार मौर्य, थाना प्रभारी धूमनगंज