प्रयागराज (ब्यूरो)। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के चलते पीजी की काउंसिलिंग रुकी हुई थी। शनिवार को आल इंडिया कोटे का रिजल्ट आने के बाद रविवार से एडमिशन शुरू हो जाएंगे। 28 जनवरी तक एडमिशन होंगे। इसके बाद स्टेट कोटे की काउंसिलिंग की प्रॉसेस शुरू हो जाएगी। लंबे समय से पीजी काउंसिलिंग की मांग हो रही थी। जूनियर डॉक्टर्स की कमी चलते लंबे समय तक आंदोलन चला और चिकित्सा कार्य में भी बाधा उत्पन्न होती रही।
583 का हुआ डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन
इसी तरह शनिवार को यूजी में एडमिशंस के लिए 583 अभ्यर्थियों का डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया गया। शुक्रवार को 252 का डाक्यूमेंट चेक हुआ था। जानकारी के मुताबिक 26 जनवरी से च्वाइस लॉक की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद मेडिकल कॉलेजेस में यूजी के एडमिशंस भी पूरे कर लिए जाएंगे।
पीजी और यूजी में काउंसिलिंग स्टार्ट हो गई है। आज से एडमिशन शुरू हो जाएगा। यह पक्रिया पूरी होने के बाद स्टेट कोटे का रिजल्ट आएगा और फिर यह सीटे भी भर दी जाएंगी।
प्रो। एसपी सिंह, प्रिंसिपल, एमएलएन मेडिकल कालेज प्रयागराज