प्रयागराज (ब्यूरो)। बीएएलएलबी प्रवेश को-आर्डिनेटर डाक्टर हरिबंश ङ्क्षसह की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक सभी वर्ग में 184 अथवा अधिक और एसटी में 128 अथवा अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को काउंसिङ्क्षलग के लिए बुलाया गया है। इसके अलावा प्रवेश प्रकोष्ठ की तरफ से बीएससी बायो में प्रवेश के लिए भी कटआफ जारी कर दिया गया है। बीएससी बायो प्रवेश को-आर्डिनेटर प्रोफेसर केएन उत्तम की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक सभी वर्ग में 178 अथवा अधिक, ईडब्ल्यूएस में 170 अथवा अधिक, ओबीसी में 155 अथवा अधिक, एससी में 133 अथवा अधिक और एसटी में 66 अथवा अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को काउंसिङ्क्षलग के लिए बुलाया गया है।
एसएस खन्ना में आज से प्रवेश
एसएस खन्ना महिला महाविद्यालय में सत्र 2021-22 में बीकाम प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए प्रथम मेरिट लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी गई। प्राचार्या प्रो। लालिमा ङ्क्षसह ने बताया कि प्रथम सूची में सम्मिलित छात्राएं आवश्यक दस्तावेजों के साथ महाविद्यालय में एक दिसंबर को सुबह 11 बजे प्रवेश के लिए संपर्क करें। इसके अलावा महाविद्यालय में शिक्षाशास्त्र, मध्यकालीन इतिहास, प्राचीन इतिहास, अंग्रेजी, ङ्क्षहदी, उर्दू, समाजशास्त्र एवं पेंङ्क्षटग विषयों में प्रवेश के लिए महाविद्यालय के कार्यालय में सुबह 11 से अपराह्न दो बजे के बीच संपर्क करें।
ईश्वर शरण में आज बीकाम में दाखिला
ईश्वर शरण पीजी कालेज के प्राचार्य डा। आनंद शंकर श्रीवास्तव की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक महाविद्यालय में बीकाम प्रथम वर्ष में एक दिसंबर को सभी वर्ग में 154 अथवा अधिक और एसटी के सभी अभ्यर्थियों की काउंसिङ्क्षलग होगी। प्रवेश आनलाइन मोड में कराया जाएगा। अभ्यर्थी महाविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट 222.द्बह्यस्रष्.ड्डष्.द्बठ्ठ से जानकारी जुटा सकते हैं।
बीए में 333 ने लिया प्रवेश
इविवि में मंगलवार को बीए में 333 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया। प्रवेश के लिए सभी वर्ग 194 या इससे अधिक एवं एसटी के सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो। आईआर सिद्दीकी ने बताया कि सभी वर्ग में 316 और एसटी वर्ग में 17 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया।
पाल्य कोटे के लिए दस तक जमा करें दस्तावेज
प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो। आईआर सिद्दीकी की ओर से जारी सूचना के अनुसार बीएससी बायो, गणित, गृहविज्ञान, बीकॉम, बीए, बीपीए और बीएफए में पाल्य कोटे के तहत प्रवेश के लिए दस दिसंबर तक प्रवेश भवन में जरूरी दस्तावेज जमा कर दें।