प्रयागराज ब्यूरो । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय्र ने सत्र 2024-25 की प्रवेश प्रक्रिया को शुक्रवार को समर्थ पोर्टल पर प्रारम्भ कर दिया। बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले अंश सिंह विश्वविद्यालय के पहले छात्र बने। अंश ने एनआईटी से बीटेक इलेक्ट्रॉनिक एण्ड कम्युनिकेशन की पढ़ाई करते हुए दूरस्थ शिक्षा से भी पढ़ाई करने का निर्णय लिया। कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने समर्थ पोर्टल पर प्रवेश का शुभारंभ करते हुए कहा कि कुलाधिपति एवं उच्च शिक्षा विभाग की गाइड लाइन के अनुसार यह निर्णय लिया गया।
ब्रांड अम्बेसडर बनेंगे
पोर्टल से कैसे होगा प्रवेश
समर्थ पोर्टल के नोडल अधिकारी प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राएं वेबसाइट पर जाकर एडमिशन लिंक पर क्लिक करें
इसके पश्चात अप्लाई फॉर एडमिशन फॉर फस्र्ट ईयर पर क्लिक कर प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करेंगे।
इस लिंक पर जाकर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर प्रवेशार्थी अपनी चालू ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगइन करेंगे
प्रवेशार्थी अपनी व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक जानकारी के साथ फोटो सिग्नेचर अपलोड करेंगे
इसके बाद ऑनलाइन शुल्क डेबिट, क्रेडिट, नेट बैंकिंग, यूपीआई के माध्यम से जमा कर प्रवेश ले सकते हैं।