इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बीएससी मैथ्स के आवेदन ने बीकॉम को छोड़ा पीछे
आर्ट स्ट्रीम से पढ़ाई के लिए आवेदन की रफ्तार सुस्त
ALLAHABAD: दुनिया विज्ञान की ओर तेजी से कदम बढ़ा रही है। ऐसे में युवाओं में भी साइंस की पढ़ाई के लिए रुझान देखने को मिल रहा है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में नए सेशन 2016-17 के लिए अंडर ग्रेजुएट फर्स्ट इयर में चल रही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को देखकर तो कुछ ऐसा ही लग रहा है। यूनिवर्सिटी और उससे सम्बद्ध कॉलेजेस में एडमिशन के लिए अब तक हुए आवेदन में साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई के लिए अच्छी खासी तादात में आवेदन पहुंचे हैं।
एक हजार क्रास
इसमें सबसे अधिक संख्या बीएससी मैथ्स की है। हाल यह है कि बीएससी मैथ्स के आवेदन ने बीकॉम के आवेदन को भी पीछे छोड़ दिया है। बीकॉम में जहां आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 2498 है। वहीं बीएससी मैथ्स में आवेदन की संख्या मंडे नाइट तक साढ़े तीन हजार को पार कर गई है। जबकि यूनिवर्सिटी और कॉलेजेस में बीएससी मैथ्स की सीटें लिमिटेड हैं। यही नहीं बीए की सीटों की संख्या अधिक होने के बाद भी इसमें आवेदन की रफ्तार सुस्त दिखाई पड़ रही है। 13 अप्रैल से शुरु हुए आवेदन के दौरान अब तक बीए में 3499 आवेदन हुए हैं। बीएससी बायो में भी 1132 आवेदन हुए हैं।
20 हजार के करीब रजिस्ट्रेशन
मंडे शाम तक यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वालों की संख्या कुल 18,217 थी। इसमें से आवेदन करने वालों की संख्या 10,600 पहुंच गई। इसमें मेल कैंडिडेट्स की संख्या 6927 है तो फीमेल कैंडिडेट्स की संख्या 3671 है। खास बात यह है कि यूजी की पढ़ाई के लिए दो ट्रांसजेंडर कैंडिडेट्स ने भी आवेदन कर दिया है। अब तक हुए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदनों की बात करें तो ऑनलाइन परीक्षा का विकल्प देने वालों की संख्या 1053 है तो वहीं ऑफलाइन आवेदन करने वालों की संख्या दस हजार क्रास कर गई है।
तो निरस्त होगा परीक्षा केन्द्र
ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी से परीक्षा के लिए पांच शहरों का विकल्प देने को कहा गया है। तय किया गया है कि जिस प्रदेश में आवेदकों की संख्या 20 से कम होगी, वहां के परीक्षा केन्द्र को निरस्त कर दिया जाएगा। ऐसे में परीक्षार्थी को फार्म में दिए गए शहरों के विकल्प में से वरीयता के क्रम में दूसरा परीक्षा केन्द्र एलाट किया जाएगा। अंडर ग्रेजुएट की ऑफलाइन परीक्षा केवल यूपी और दिल्ली में ही करवाई जाएगी। दिल्ली को छोड़कर दूसरे शहरों से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की ऑफलाइन परीक्षा यूपी में कंडक्ट करवाई जाएगी।