प्रयागराज (ब्यूरो)। अभी तक एडमिशन प्रक्रिया के लिए 2 से 5 फरवरी की तिथि तय की गई थी। अब यह बढ़ाकर 2 से 7 फरवरी कर दी गई है। दो दिन बढ़ाए गए हैं। एमएलएन मेडिकल कॉलेज में कुल दो सौ सीटों पर एडमिशन लिया जाना है। इसके अलावा यूनाइटेड मेडिसिटी, हेरिटेज मेडिकल कॉलेज और मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज के लिए भी यहां पर एडमिशन होना है। कॉलेज प्रशासन ने बताया कि अभ्यर्थियों की भीड़ होने की आशंका के चलते कोरोना प्रोटोकाल लागू करने की पूरी व्यवस्था की गई है।

भर चुके हैं अपनी च्वाइस

कॉलेज प्रशासन की माने तो नीट यूजी के अभ्यर्थी ऑनलाइन अपनी च्वाइस लॉक कर चुके हैं। उनके द्वारा चुने गए मेडिकल कॉलेज में से किसी एक में सीट एलॉट की जाएगी। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन और पारदर्शी तरीके से होती है। सीट तभी एलॉट होगी जब रैंक उस लायक होगा। बता दें कि अभ्यर्थियों की लिस्ट में लखनऊ का केजीएमसी हमेशा से पहले नंबर पर रहा है। कानपुर और प्रयागराज दूसरे नंबर पर रहते हैं। इसके बाद बाकी कॉलेजों का नंबर आता है।

एडमिशन के लिए दो दिन बढ़ाए गए हैं। यह प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो जाएगी। च्वाइस लाकिंग के अनुसार ही कॉलेजों में सीट एलॉट की जाएगी। प्रक्रिया में कोरोना प्रोटोकाल का पूरा पालन करना होगा।

डॉ। कविता चावला,

नोडल यूजी पीजी नीट काउंसिलिंग एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रयागराज