प्रयागराज ब्यूरो ।इलाहाबाद यूनिवर्सिटी मे विद्वत परिषद के द्वारा ये निर्णय लिया गया की अब प्रवेश किअंतिम तिथि 20 अक्टूबर है। जिसका निर्णय 9 अक्टूबर को हुई विद्वत परिषद की बैठक मे पास किया गया। जो अभ्यर्थी सीयूईटी की प्रवेश की परीक्षा मे इलाहाबाद यूनिवर्सिटी को चुना था वो छात्र इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के किसी भी संघटक कॉलेजों मे प्रवेश ले सकते है। उनको उस विषय के क्राइटेरिया के हिसाब से प्रवेश दिया जाएगा। जो छात्र सीयूईटी की परीक्षा मे यूनिवर्सिटी मे पंजीकरण नहीं कराया था। वो छात्र भी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एवं उसके संघटक कॉलेजों मे प्रवेश ले सकते है। इन छात्रों के लिए संघटक कॉलेज अलग से मेरिट के आधार पर पंजीकरण करेगा। यह सूचना यूनिवर्सिटी की जनसंचार अधिकारी जया कपूर के द्वारा दी गई है।
पीसीबी हॉस्टल मे बीए एससी वर्ग की 6 सीटे और बीएससी मे एसटी वर्ग की दो सीटे खाली है। इसके साथ जो छात्र बीए मे एससी और एसटी वर्ग मे छात्रावास एलॉट कराना चाहते है। वे छात्र अपने अभिभावकों के साथ 17 अक्टूबर को सुबह 9:30 छात्रावास मे उपस्थित हो।