मार्केट अनलॉक होने तक सील न हटाने की मॉल व कांप्लेक्स मालिकों को चेतावनी

प्रशासन मांग सकता है मॉल के अंदर लगे सीसीटीवी की फुटेज

लॉकडाउन के पीरियड में शटर गिराकर बिजनेस कर रहे मॉल व शापिंग काम्प्लेक्स के खिलाफ शुक्रवार को प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट में प्रमुखता से यह खेल प्रकाशित होने के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ। एक मॉल और एक काम्प्लेक्स में प्रशासन की तरफ से अस्थायी सील लगा दी गयी। ओनर्स को चेतावनी दी गयी कि मार्केट अनलॉक होने तक इसे खोला न जाए। सुगबुगाहट है कि प्रशासन माल के भीतर लगे सीसीटीवी की फुटेज भी मांग सकता है ताकि लॉकडाउन में बिजनेस की तह तक पहुंचा जा सके।

नहीं चलेगा कोई बहाना

प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि फुटेज न उपलब्ध कराने पर मॉल फ्रेंचाइजी के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। बता दें कि दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने शुक्रवार के अंक में 'शटर बंद, बिक्री जारी' शीर्षक से खबर प्रकाशित की दी। स्टिंग के जरिए सच सामने लाया गया था कि कैसे मॉल और काम्प्लेक्स के भीतर बिजनेस चल रहा है। वहां तक पब्लिक की रीच भी है। छोटे मोटे किराना कोरोबारियों को चालान की पर्ची पकड़ा देने वाली पुलिस और प्रशासनिक टीम इस पर पूरी तरह से खामोश है। खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन और पुलिस हरकत में आई। शुक्रवार को प्रशासन व पुलिस की टीमों ने चोरी-छिपे खुलने वाले कांप्लेक्स व मॉल पर अस्थाई सील लगा दिया। स्टिंग में सामने आया कि कांप्लेक्स व मॉल के अंदर लोगों की भीड़ पहले की तरह ही है। कोड बताने पर बंद शटर खुल ग्राहकों के लिए खुल जाते हैं।

तीन जगहों पर हुई कार्रवाई

शुक्रवार को प्रशासन व पुलिस टीम द्वारा सुलेम सराय स्थित वी मार्ट मॉल के बाहर ताला जड़ने के बाद अस्थाई सील लगाया गया। ताले पर सीलिंग की डेट भी लिखी गई। इसी तरह से कटरा स्थित जलान्स मेगा स्टोर और कोठा पारचा स्थित फर्म पर कार्रवाई की गई।

पुलिस व एसीएम की टीम भेजकर अस्थाई सील की कार्रवाई की गई है। खुले मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। यह सील जब तक अनलॉक या फिर कोई नई गाइडलाइन नहीं आ जाती है तब तक लगा रहेगा।

अशोक कनौजिया

एडीएम सिटी प्रयागराज