प्रयागराज (ब्यूरो)। शुक्रवार को मौनी अमावस्या है। मौनी अमावस्या पर लाखों श्रद्धालु संगम में स्नान करते हैं। ऐेसें आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो, इसे लेकर मौनी अमावस्या की तैयारी पूरी कर ली गई है। सुरक्षा व्यवस्था को चौकचौबंद किया गया है। मेला क्षेत्र में ड्रोन से नजर रखी जा रही है तो रेलवे ने भी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर ली है। वहीं रोडवेज प्रशासन भी मुस्तैद है। साथ ही रूट डायवर्जन प्लान भी बना लिया गया है ताकि जाम से लोगों को बचाया जा सके।
सिविल लाइंस साइड से नो इंट्री
मौनी अमावस्या पर प्रयागराज जंक्शन पर सिविल लाइंस साइड से नो इंट्री रहेगी। जंक्शन पर सिटी साइड से यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा और सिविल लाइंस साइड से उन्हें बाहर निकाला जाएगा। इसके अलावा जंक्शन, छिवकी, झूंसी, प्रयागराज संगम स्टेशन पर मेला स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था रहेगी। यात्रियों की भीड़ बढऩे पर तत्काल मेला स्पेशल ट्रेन बनाकर रवाना की जाएगी। मौनी अमावस्या पर यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अपनी पूरी तैयारी की है। मेला स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। भीड़ को देखते हुए तत्काल मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
रूट डायवर्जन समझ कर जाएं मेला
मौनी अमावस्या पर संभावित भीड़ के मद्देनजर रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू की गई है। रूट डायवर्जन की व्यवस्था दस फरवरी की आधी रात तक लागू रहेगी। शहरियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था बनाई गई है। जिसके तहत शहरी परेड ग्राउंड, गल्ला मंडी दारागंज में अपने वाहन खड़ा कर सकेंगे। इसी तरह मिर्जापुर और रीवा रूट से आने वाले यात्रियों को अपने वाहन लेप्रोसी चौराहा के पास पार्किंग में खड़े करने होंगे। जबकि जौनपुर और वाराणसी की ओर से आने वाले यात्री अपने वाहन ओल्ड जीटी कछार, त्रिवेणीपुरम झूंसी में खड़े कर सकेंगे। कानपुर की ओर से आने वाले यात्रियों के वाहन सीएमपी डिग्री कालेज, केपी इंटर कालेज मैदान में खड़े कराए जाएंगे।
लखनऊ और प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों को बघाड़ा एसटीपी के पास बनी पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा।
ई रिक्शा पर रहेगा प्रतिबंध
- बांगड़ चौराहा से हर्षवर्धन चौराहा की तरफ।
- सीएमपी डॉट पुल से हर्षवर्धन चौराहा की तरफ।
- गीता निकेतन से जीटी जवाहर चौराहा की तरफ।
- अलोपी माता मंदिर से जीटी जवाहर चौराहा की तरफ।
- पटेल संस्थान से जीटी जवाहर चौराहा की तरफ।
चलेंगी सौ अतिरिक्त बसें
मौनी अमावस्या के मद्देनजर रोडवेज प्रशासन ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है। झूंसी और नैनी एरिया में बनाए गए अस्थाई बस स्टेशनों पर सौ अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है। ताकि लोकल रूट पर चलने वाले यात्रियों को दिक्कत न हो।
मौनी अमावस्या पर बंद रहेगा अक्षयवट
मौनी अमावस्या पर भीड़ के मद्देनजर किला में अक्षय वट का दर्शन बंद रहेगा। जबकि सामान्य दिनों में सुबह सात बजे से शाम साढ़े सात बजे तक अक्षयवट के दर्शन किए जा सकेंगे।
मौनी अमावस्या पर भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा और सुगम यातायात के लिए योजना तैयार की गई है। यात्रियों से अपील है कि वह जल्दबाजी न करें। मेला क्षेत्र में पुलिस का सहयोग करें। पुलिस यात्रियों की सुरक्षा के लिए तत्पर है।
डा.राजीव नारायण मिश्र, डीआईजी मेला