बुधवार को डीएम और डीआईजी पहुंचे हंडिया में स्पॉट पर
जिलाधिकारी ने मीडिया के सामने रखे पूरे तथ्य
हंडिया शराब कांड में बुधवार को जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी पब्लिक के सामने आए। उनके पास पूरे प्रकरण की जांच रिपोर्ट भी थी। उनके साथ जिले के कप्तान डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी भी थे। डीएम ने स्वीकार किया कि शराब चार लोगों की मौत का कारण बनी है। बाकी मौतें दूसरे कारणों से हुई है। डीआईजी ने इस प्रकरण में लापरवाही सामने आने पर सैदाबाद चौकी इंचार्ज और तीन सिपाहियों को सस्पेंड कर दिये जाने की जानकारी दी। आरोप है कि इन सभी ने मॉनिटरिंग प्रॉपर तरीके से नहीं की। इसके चलते यह घटना हो गयी। इस बीच केस में नामजद एक व प्रकाश में आए आठ व्यक्तियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की बात कही गई। इस घटना से सबक लेते हुए जिले भर में कच्ची शराब का सौदा करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाने का दावा किया गया।
चार के परिजनों ने की शराब की पुष्टि
जिलाधिकारी ने कहा कि हंडिया के बिन्दा, सराय मंसूर व संग्राम पट्टी सहित कुछ अन्य गांव में शराब से मौत की बात मीडिया के जरिए सामने आई थी। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस व प्रशासन की टीम द्वारा जांच कराई गई। पड़ताल में मरने वाले पांच लोगों के परिजनों द्वारा शराब पीने की पुष्टि नहीं की गई। बताया गया कि वे बीमार रहते थे और इलाज भी चल रहा था। इस तरह उन पांचों के मौत का कारण बीमारी सामने आई। डीएम ने कहा कि मरने वाले शेष छह में चार रामजी भारतीया निवासी संग्रामपट्टी, छोटेलाल कनौजिया निवासी बिन्दा, अजय गुप्ता निवासी बिन्दा व बुद्धिराम निवासी संग्रामपट्टी की बॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया। इन सभी का बिसरा रिपोर्ट आने के बाद स्थिति क्लियर होगी। फिलहाल पूछताछ में घर वालों ने इनके द्वारा शराब पीने की बात पुष्ट की है।
दो का पहले ही हो चुका अंतिम संस्कार
जिलाधिकारी ने बताया कि अन्य दो मृतकों का परिवार अंतिम संस्कार कर दिया है। उनके बारे में भी जांच पड़ताल कराई जा रही है। बताया कि बुल्ले, विजय बुलाल, सुल्ताना बबलू उर्फ महेंद्र केसरवानी, निवासीगण बिन्दा की हालत खतरे से बाहर है। डीआईजी/ एसएसपी द्वारा तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी सैदाबाद कौशलेंद्रधर दुबे व हेड कास्टेबल अखिलेश राय, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार और अमरेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया। एसएसपी ने कहा कि जैसे ही हंडिया क्षेत्र में मौत की बात पता चली तत्काल आबकारी के साथ चेकिंग शुरू कर दी गई। तत्काल केस दर्ज किया गया। नामजद एक व प्रकाश में आए आठ अन्य लोगों भी गिरफ्तार किए जा रहे हैं। यह पता लगाया जा रहा है कि किस इलाके से यहां शराब आई है।
आबकारी के दो सिपाही पर गिरी गाज
हंडिया इलाके में शराब से मौत का मामला तूल पकड़ने के बाद आबकारी विभाग की भी नींद टूट गई। मसले को लेकर डीएम आगे आए तो आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया। जिला आबकारी अधिकारी द्वारा आनन फानन में हेड कांस्टेबल कुंवर आनन्द सिंह व मनीष कुमार सस्पेंड कर दिए गए। देर रात तक बताया गया कि क्षेत्रीय निरीक्षक कौशलेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है।
दो लोगों को सस्पेंड किया गया है और एक के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गयी है। जांच में यदि लापरवाही मिली तो क्षेत्रीय निरीक्षक पर भी कार्रवाई की जाएगी।
जीतेंद्र तोमर
जिला आबकारी अधिकारी