03
टीमें एडीजी जोन द्वारा की गई गठित
06
जवान एक टीम में किए गए हैं शामिल
7.30
बजे से फील्ड में टीमें करेंगी निरीक्षण
गठित की गई टीम पुलिस के साथ लापरवाही बरतने वाले लोगों की भी करेगी चेकिंग
PRAYAGRAJ: कहर बरपा रहे कोरोना के बढ़ते कदम को रोकने के लिए अब एडीजी जोन भी कमर कस चुके हैं। इनके द्वारा रविवार को कुल तीन टीमें गठित की गई। यह टीम प्रति दिन अलग-अलग दिशाओं में चेकिंग करेगी। टीम के जरिए यह देखा जाएगा कि पुलिस नाइट कफ्र्यू को लेकर थाना पुलिस क्या कर रही है। नो-मास्क और सोशल डिस्टेंस की चेकिंग पुलिस कर रही या नहीं। इस बीच टीम द्वारा भी नो-मास्क की चेकिंग और बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। टीम द्वारा किए गए कार्यो की मानीटरिंग सीधे एडीजी करेंगे। गठित टीम की रिपोर्ट पर लापरवाह पुलिस कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है।
रेंडम चेकिंग खुद करेंगे एडीजी
सरकार द्वारा कोरोना के प्रकोप को देखते हुए नाइट कफ्र्यू लागू की गई है। रात आठ से इस कफ्र्यू के प्रभावी होने का समय है। निर्धारित समय के बाद भी तमाम लोग दुकाने खोलकर भीड़ लगाए रहते हैं। सड़कों पर देर रात तक लोगों का निकलना तो आम बात है। पुलिस द्वारा चेकिंग में भी सुस्ती की खबर एडीजी तक पहुंची है। हालात और मिल रही जानकारियों को ध्यान में रखते हुए एडीजी द्वारा तीन टीमें गठित की गई हैं। हर टीम में छह-छह पुलिसकर्मी शामिल हैं। यह टीम रोज शाम 7:30 बजे अलग-अलग क्षेत्रों में निकलेंगी। निर्धारित समय पर दुकानें बंद कराई जाएंगी। जहां भी तय समय के बाद दुकानें खुली मिलीं, संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके अलावा सड़कों पर बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों को भी यह टीम पकड़ेगी। चालान काटने के साथ ही जरुरत पड़ने पर संबंधित थाने की पुलिस को बुलाकर ऐसे लोगों को सौंपा जाएगा, ताकि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा सके।
कोरोना गाइड लाइन का पुलिस सख्ती से पालन करे। चेकिंग व कार्रवाई में अड़चन डालने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा जाय। लगातार मिल रही सूचनाओं के मद्देनजर गठित तीन टीमें पुलिस के साथ पब्लिक की भी चेकिंग करेगी। मेरे द्वारा भी रेंडम चेकिंग की जाएगी। इस बीच दोषी मिलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-प्रेम प्रकाश, एडीजी