प्रयागराज ब्यूरो । सरकारी अस्पतालों में तैनात डॉक्टर अगर मरीजों को बाहर की दवाएं लिखते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। यह बात डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कही। वह रविवार को सर्किट हाउस के सभागार में जनपद में सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने पीडब्लूडी विभाग के अधीक्षण अभियंता के बैठक से अनुपस्थित रहने पर उनके खिलाफ पत्र जारी करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सड़कों के निर्माण तथा गड्ढ़ा मुक्त की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि सड़कों का निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए है। गड्ढ़ा मुक्त से जो सड़कें शेष रह गयी है, उन्हें जल्द से जल्द गड्ढ़ा मुक्त कराये जाने के निर्देश दिए है, इसमें लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
खोदी गई सड़कों का हो निर्माण
डिप्टी सीएम ने कहा कि जनप्रतिनिधिगणों के द्वारा जहां कहीं पर सड़कों के गड्ढ़ा या खराब होने के बारे में जानकारी दी जाये, उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द सड़कों को दुरूस्त करायें। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को सीवरेज या अन्य निर्माण कार्य कराने के उपरांत खोदी गयी सड़कों का निर्माण कराये जाने के लिए भी कहा है। बैठक में जनप्रतिनिधिगणों द्वारा महेवा, शांतिपूरम में खोदी गयी सड़कों का निर्माण ठीक ढंग से न कराये जाने की शिकायत की गयी, जिस पर डिप्टी सीएम ने सीडीओ को मौके पर जाकर इसकी जांच कर आवश्यक कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिए है।
बैठक कर जानकारी से कराएं अवगत
उन्होंने डीएम संजय कुमार खत्री को निर्देशित किया कि जितनी भी कार्यदायी संस्थायें है उनके साथ बैठक कर निर्माण कार्यों में बजट या अन्य कोई समस्यायें आ रही है, उसकी जानकारी लेकर उससे हमें अवगत करायें। उन्होंने कहा कि बजट के अभाव में कोई भी निर्माण कार्य प्रभावित नहीं होना चाहिए। वह पचास लाख से अधिक योजनाओं की बात कर रहे थे। उन्होंने डीएम व सीएमओ से कहा कि यह सुनिश्चित करें कि किसी भी हाल में सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों द्वारा बाहर की दवाएं मरीजों को न लिखी जाये। उन्होंने पानी की टंकी बनाये जाने के कार्य को गुणवत्ता के साथ निर्धारित मानकों का पालन करते हुए तेजी के साथ कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने डीएम को हर सप्ताह बैठक करते हुए इसकी मानीटरिंग करते रहने के लिए कहा है। उन्होंने खराब ट्रांसफार्मरों को निर्धारित समय के अंदर बदलने का निर्देश दिया है। निराश्रित गोवंश की समीक्षा करते हुए कहा कि निराश्रित गोवंश सड़कों पर विचरण करते हुए न मिले। उन्होंने गोवंशों को आश्रय स्थलों में रखने के लिए कहा है। बैठक में सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल, विधायक पीयूष रंजन निषाद, गुरु प्रसाद मौर्य, हर्ष बाजपेई, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, कमिश्नर विजय विश्वास पंत, डीएम संजय कुमार खत्री, सीडीओ गौरव कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।