- सरचार्ज व बकाया रकम के साथ वसूली की कार्रवाई

- 31 मार्च तक कामर्शियल बकाएदारों के कनेक्शन काटने का टारगेट

PRAYAGRAJ: बिजली विभाग ने कामर्शियल बकाएदार उपभोक्ताओं के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है। मंगलवार को सिटी के ज्यादातर उपकेंद्रों की ओर से अभियान चलाकर कनेक्शन काटा गया। कार्रवाई के दौरान विभाग ने बकाएदारों की एक भी नहीं सुनी। पूरा बकाया सरचार्ज के साथ एक हफ्ते के भीतर जमा करने का अल्टीमेटम दिया गया। कार्रवाई के डर से कुछ उपभोक्ता हाफ पेमेंट कर लाइन न काटने का रिक्वेस्ट करते रहे।

बकाये पर 218 लाइन काटे

बिजली विभाग की ओर से कामर्शियल बकाएदार उपभोक्ताओं के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लाई गई थी। इसके तहत सरचार्ज 100 प्रतिशत ब्याज माफ किया जा रहा था। बहुत से उपभोक्ताओं ने इस योजना का लाभ नहीं लिया। अब इन पर विभाग की तरफ से ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मंगलवार को सिटी के म्योहाल डिवीजन अंतर्गत बकाये पर 45 लाइन काटे और 14.5 लाख रुपये वसूला गया। रामबाग एसडीओ अतुल गौतम ने बताया कि बकाये पर 46 कनेक्शन काटने के साथ 6.75 लाख रुपये वसूला गया। केंद्रांचल उपकेंद्र अंतर्गत बकाये पर 56 लाइन काटने के साथ 25 घरेलू बकाएदार उपभोक्ताओं ने ओटीएस के तहत रजिस्ट्रेशन कराया। इस दौरान 3.10 लाख रुपये वसूला गया। कल्याणीदेवी उपकेंद्र अंतर्गत बकाये पर 26 कामर्शियल कनेक्शन काटे गए। जार्जटाउन उपकेंद्र के तहत बकाए पर 37 कनेक्शन काटे गए। जबकि ओटीएस के तहत घरेलू 34 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया और 6.30 लाख वसूला गया। बमरौली उपकेंद्र पर आठ बकायेदारों पर कटी लाइन को दोबारा जोड़ने पर 138 बी के तहत एफआईआर दर्ज किया गया।

होली हो सकती है खराब

बमरौली एसडीओ प्रदीप गुप्ता ने बताया यह अभियान 31 मार्च तक चलेगा। होली से पहले सभी बकाएदार कामर्शियल उपभोक्ताओं की लाइन काटने का टारगेट मिला है। अपील किया कि बकाया रकम सरचार्ज के साथ जमा कर विभाग की कार्रवाई से बचें। लाइन काटने के बाद भी जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ आरसी तक जारी होगी। उसके बाद भी जमा न करने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में उपभोक्ताओं की होली खराब हो सकती है।

कामर्शियल बकाएदार उपभोक्ताओं की सूची तैयार है। उसी सूची के आधार पर कार्रवाई चल रही है। एक मार्च से यह कार्रवाई शुरू हुई है। बकाएदार उपभोक्ताओं के पास बकाया जमा करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। अभी लाइन काटी जा रही है। आगे बकाया जमा न करने पर कुर्क की कार्रवाई की जाएगी।

अतुल गौतम, एसडीओ रामबाग