-पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लगी पॉवर कारपोरेशन की टीम
-शहर के छह एरियाज में पहले दिन हुई कार्रवाई
ALLAHABAD: चोरी से बिजली जलाने वालों के खिलाफ पॉवर कारपोरेशन ही नहीं पुलिस और प्रशासनिक ऑफिसर्स भी इस बार साथ हैं। शासन ने सभी से कड़ाई से पेश आने का निर्देश दिया है। शायद इसी का असर है कि कनेक्शन नियमित कराने के साथ ही लोड बढ़वाने और मीटर लगवाने में भी पब्लिक ने रुचि दिखाना शुरू कर दिया है। पहले ही इलाहाबाद मंडल में 63 के खिलाफ बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज करा दी गई।
सरकारी कालोनियों में भी अभियान
अधीक्षण अभियंता एआर वर्मा ने बताया कि मंडल के चारों जनपदों में दूसरे चरण के अभियान की शुरुआत मंड को हुई। विभाग द्वारा बनाई गई जांच टीम के अलावा पुलिस व प्रशासनिक ऑफिसर टीम का हिस्सा थे। इलाहाबाद के गंगापार इलाके में बीस लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मामला दर्ज हुआ। एफआईआर से बचने के लिए कुल फ्8 लोगों ने शमन शुल्क जमा किया। क्70 लोगों ने बिजली का नया कनेक्शन लिया। शहर में 99 लोगों ने बिजली भार बढ़वाया। क्0क् लोगाें के घरों का मीटर बदला गया। बता दें कि विभाग ने शहरी एरिया में कुल छह वितरण खंडों में इस अभियान को चलाया गया। इसमें बहुगुणा मार्केट, प्रीतम नगर, गोविंदपुर, करेली, झूंसी, भारती भवन एरिया शामिल हैं। खास बात यह है कि इस दौरान विभाग की टीम ने सरकारी विभाग की कालोनियों श्रम विभाग, सार्किट हाउस के निकट प्रशासनिक कालोनी तथा टीबी अस्पताल के आसपास की सरकारी कालोनियों में चेकिंग अभियान चलाया गया।
एक नजर में पहले दिन की कार्रवाई
-इलाहाबाद मंडल में म्फ् के खिलाफ दर्ज हुई बिजली चोरी की रिपोर्ट
-फ्8 लोगों ने एफआईआर से बचने के लिए जमा किया शमन शुल्क
-ब्7 लोगों ने बढ़वाया विद्युत भार
-क्70 खराब मीटरों को बदला गया