13 अप्रैल को होने वाले साक्षात्कार में 26 अभ्यर्थी होंगे शामिल
लोकसेवा आयोग ने पीसीएस के साथ ही एसीएफ/आरएफओ-2020 प्री का आयोजन किया था
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: यूपीपीएससी की ओर से एसीएफ/आरएफओ यानी सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी-2020 के इंटरव्यू की तैयारी पूरी हो गई है। आयोग एसीएफ/आरएफओ 2020 का इंटरव्यू एक दिन में पूरा कराएगा। इंटरव्यू की प्रक्रिया 13 अप्रैल को पूरी होगी। आरएफओ के 12 पदों के लिए 26 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल होंगे। जबकि इसी भर्ती में एसीएफ का कोई पद नहीं है। इंटरव्यू के लिए आयोग ने दो बोर्ड का गठन किया है। पद कम होने की वजह से इंटरव्यू का रिजल्ट तीन से चार दिनों में जारी होने की उम्मीद है।
पीसीएस के साथ हुई थी एसीएफ/आरएफओ प्री
लोकसेवा आयोग ने पीसीएस के साथ ही एसीएफ/आरएफओ-2020 प्री का आयोजन किया था। प्री का रिजल्ट भी पीसीएस 2020 के साथ ही जारी हुआ था। लेकिन मेंस का आयोजन दोनों ही परीक्षाओं का अलग-अलग हुआ था। आयोग ने 6 अप्रैल को एसीएफ/आरएफओ मेंस का रिजल्ट जारी किया। मेंस में 54 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि इंटरव्यू के लेटर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। अभ्यर्थियों को लेटर डाउन लोड करके इंटरव्यू में शामिल होना हेागा।