प्रयागराज ब्यूरो । कीडगंज थाना क्षेत्र स्थित तालाब नवलराय निवासी बबलू कुशवाहा पुत्र महावीर कुशवाहा खाना खाने के बाद रोड किराए टहल रहा था। अचानक तेज रफ्तार ट्रक आया और चालक स्टेयरिंग से नियंत्रण खो गया। लहराते हुए ट्रक बबलू को रौंद दिया। ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देखकर आसपास रहे लोग शोर मचाते हुए दौड़ पड़े। लोग जब तक पहुंचते ट्रक सहित चालक भाग निकला। बात मृत बबलू के परिवार वालों को मालूम चली तो कोहराम मच गया। जानकारी होते ही कीडगंज इंस्पेक्टर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजने के बाद पुलिस ट्रक की तलाश में जुट गई। गुरुवार सुबह पुलिस ट्रक को पकड़ लिया। इंस्पेक्टर कीडगंज राममूर्ति यादव ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यदि परिवार तहरीर देगा तो मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। बबलू के तीन बेटे व चार बेटियां कुल सात बच्चे हैं। उसकी मौत से बच्चों की चिंता में पत्नी लक्ष्मी देवी की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाइवे पर ट्रक से टकराई बोलेरोइसी तरह थरवई इलाके में हाइवे पर सामने से जा रहे ट्रक के पीछे से तेज रफ्तार बोलेरो जा घुसी। हादसा गुरुवार रात करीब एक बजे हुआ। इस हादसे में बोलेरो सवार अख्तर हुसैन निवासी मेड़ौली थाना रानीगंज जिला प्रतापगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में बोलेरो सवार चार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे को देखकर पहुंचे आसपास के लोगों द्वारा जानकारी थरवई थाना प्रभारी को दी गई। वह सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए एसआरएन हॉस्पिटल भेज दिए। इसके बाद अख्तर की बॉडी को उसके घर सूचना देने के बाद पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। हादसे का कारण बोलेरो चला रहे चालक को झपकी का आना बताया गया।