प्रयागराज (ब्‍यूरो)। रात का समय। कार अपने रफ्तार में दौड़ रही थी। कार में बैठे भागीरथ को क्या पता था कि बस कुछ देर में सब कुछ बदलने वाला है। भागीरथ अपने बेटे शान और पत्नी पूनम के साथ पीछे की सीट पर बैठे थे। ड्राइवर अभिषेक कार चला रहा था। कार बरौत से गुजर रही थी। तभी अचानक सामने से ट्रक आ गई। जोरदार टक्कर कार और ट्रक में हुई। पूनम, बेटे शान और ड्राइवर अभिषेक की मौत हो गई। भागीरथ गंभीर रूप से घायल हो गए। भागीरथ को हंडिया के एक अस्पताल में पुलिस ने भर्ती कराया। घर सूचना पहुंंची तो परिजनों में हाहाकार मच गया।

छतरपुर से आया था परिवार
भागीरथ श्रीवास मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो वार्ड पंद्रह के रहने वाले हैं। भागीरथ वाराणसी स्थित एक निजी कंपनी में काम करते हैं। शनिवार रात को भागीरथ पत्नी पूनम और बेटे शान के साथ प्रयागराज जंक्शन ट्रेन से पहुंचे। भागीरथ को वाराणसी जाना था। भागीरथ ने मीरजापुर विंध्याचल के महड़ौरा के रहने वाले अभिषेक चौबे की कार बुक की। भागीरथ परिवार के साथ कार से वाराणसी के लिए रवाना हो गए। रात में कोहरा नहीं था। कार की स्पीड भी ज्यादा तेज नहीं थी। मगर न जाने कैसे कार सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई। टक्कर होते ही चीखपुकार मच गई। हाईवे पर रात के समय इक्का दुक्का वाहन गुजर रहे थे। किसी से पुलिस को सूचना मिली। हंडिया पुलिस मौके पर पहुंची। कार ड्राइवर अभिषेक, पूनम, शान और भागीरथ को पुलिस अस्पताल ले जाने लगी। मगर भागीरथ को छोड़कर सभी की मौत हो चुकी थी। भागीरथ को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया।

परिवार को खोकर रोते रहे भागीरथ
भागीरथ परिवार को खोते रहे। हादसे के समय भागीरथ अचेत हो गए। सुबह के समय जब भागीरथ को होश आया तो वह अपने परिवार के बारे में पूछने लगे। अस्पताल में कर्मचारियों ने कुछ नहीं बताया। सुबह के समय जब पुलिस पहुंची तो भागीरथ को पत्नी और बेटे की मौत का पता चला। वह गंभीर हालत में रोते बिलखते रहे।

परिजनों में मच गया हाहाकार
पुलिस ने घटना की जानकारी भागीरथ के परिवार और ड्राइवर के परिवार को दी। हादसे की खबर से दोनों परिवार में हाहाकार मच गया। भागीरथ के परिवार के भाई सुरेंद्र, चचेरे भाई अरुण कुमार कई अन्य लोगों के साथ प्रयाग पहुंचे। भागीरथ से मिलकर सभी पोस्टमार्टम हाउस आए। वहीं, अभिषेक के रिश्तेदार आलोक पांडेय भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।

हाईवे पर निर्माण कार्य चल रहा है। कार के ड्राइवर साइड से ट्रक में टक्कर हुई। जिससे तीन की मौत हो गई। हाई स्पीड की वजह से ट्रक और कार के बीच टक्कर हुई।
विनय कुमार शुक्ला, चौकी प्रभारी बरौत